गया: कल से शुरू होगी हजयात्रा, लगभग 3456 आजमीने हज के लिए होंगे रवाना, तैयारी पूरी…
गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से जिले के लगभग 3456 आजमीने हज जेद्दाह के लिए रवाना होंगे. प्रति फ्लाइट में लगभग 144 लोग रवाना होंगे. हज यात्री एक दिन पहले ही पटना हज भवन से रात्रि में गया के लिए रवाना होंगे. तथा रात में ही बोधगया हवाई अड्डा पर बनाये गये टेंट पंडाल में आराम करेंगे.
गया: सात जून के सुबह से प्रारंभ होनेवाले हज यात्रा 2023 का सफल आयोजन के उद्देश्य से सोमवार को गया हवाईअड्डा के बाहरी परिसर में डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती की संयुक्त अध्यक्षता में पदाधिकारियों एवं रजाकारों के साथ ब्रीफिंग की गयी. ब्रीफिंग में डीएम ने बताया कि गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से जिले के लगभग 3456 आजमीने हज जेद्दाह के लिए रवाना होंगे. प्रति फ्लाइट में लगभग 144 लोग रवाना होंगे. हज यात्री एक दिन पहले ही पटना हज भवन से रात्रि में गया के लिए रवाना होंगे. तथा रात में ही बोधगया हवाई अड्डा पर बनाये गये टेंट पंडाल में आराम करेंगे. तत्पश्चात अगले सुबह ही उनकी फ्लाइट रहेगी. पासपोर्ट से लेकर अन्य सभी कागजातों का जांच उपरांत पटना हज भवन में किया जायेगा.
ठंडे पानी व कूलर की होगी उचित व्यवस्था
डीएम ने कहा कि 12 जून तक हीटवेव का पूर्वानुमान है इसे ध्यान में रखते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पेयजल का पूरा बेहतर व्यवस्था रखें. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से भी एक वाटर कूलर दिया जा रहा है. उसे भी पूरी अच्छी तरीके से सदुपयोग करें. इन सबो के अलावा रजाकार के द्वारा प्रतिदिन 50 आरो फिल्टर कोल्ड वाटर हज यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. अतिरिक्त तथा पर्याप्त संख्या में वाटर कूलर लगवाने का भी निर्देश दिये हैं. डीएम ने कार्यपालक अभियंता पीएचडी को निर्देश दिया कि पानी टैंकर को छांव में रखें ताकि पानी जल्दी गर्म नहीं हो.
Also Read: भागलपुर: आज जैसलमेर से पांच डिग्री अधिक रहा भागलपुर का तापमान, जानें कब दस्तक देगा मानसून…
सफाई व्यवस्था रहेगी दुरुस्त
नगर परिषद बोधगया के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिए कि पर्याप्त संख्या में डस्टबिन रखें तथा डस्टबिन एवं परिसर का पूरी तरीके से पालीवाल सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति करते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें. सफाई व्यवस्था में कहीं कोई कमी नहीं हो. यह सुनिश्चित करें. जिस स्थान पर खाना खाने एवं पानी पीने का स्थान निर्धारित है, उस स्थान पर बड़े आकार के पर्याप्त संख्या में डस्टबिन रखें वाहन के पड़ाव वाले पार्किंग स्थल पर अतिरिक्त रोशनी की व्यवस्था करें ताकि रात्रि में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो. इसके उपरांत जिलाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारियों द्वारा एयरपोर्ट के बाहरी परिसर में निर्माण किये जा रहे विभिन्न काउंटर का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आज ही कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.