23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: गया में जबरदस्ती नाबालिग को उठा ले जा रहे थे मनचले, शोर करने पर चलती ऑटो से फेंका, लड़की की मौत

बिहार के गया में मनचलों के खौफ के कारण अब लड़कियों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. सोमवार को उनकी करतूत की वजह से एक और लड़की की जान चली गयी.

बिहार के गया में मनचलों के खौफ के कारण अब लड़कियों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. सोमवार को उनकी करतूत की वजह से एक और लड़की की जान चली गयी. बताया जा रहा है कि रविवार को कुछ लोगों ने राह चलती एक नाबालिग लड़की को जबरदस्ती ऑटो में उठा लिया. इसके बाद, ऑटो में छेड़खानी करने लगे. लड़की ने इसके विरोध में शोर मचाना शुरू किया. बच्ची की आवाज सुनकर लोगों ने ऑटो का पीछा किया. इससे डरकर बदमाशों ने लड़की को चलती ऑटो से फेंक दिया, जिससे वो गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. इसके बाद, नाबालिग ने सोमवार को दम तोड़ दिया.

बच्ची की नहीं हो सकी पहचान

मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस ऑटो ड्राइवर को पकड़ा लिया है. गिरफ्तार ऑटो ड्राइवर का नाम पिंटू बताया जा रहा है. हालांकि, अन्य लोगों की तलाश जारी है. साथ ही, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि मनचले तीन की संख्या में थे. पुलिस के अनुसार अभी तक मृतक बच्ची की पहचान नहीं हो सकी है. ग्रामीणों ने बताया कि लड़की की बचाने की आवाज सुनकर उन्होंने पीछा किया. लोगों को पीछे आते देख नाबालिग को ऑटो से फेंककर अपराधी फरार हो गए. हालांकि, ऑटो के चालक को हमने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

Also Read: भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, ऑटो-ट्रक की टक्कर में अररिया से मुंडन कराने आए तीन लोगों की मौत, 10 घायल
गया-फतेहपुर मार्ग पर हुई घटना

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना गया-फतेहपुर मार्ग पर टनकुप्पा थाना क्षेत्र में हुई है. गिरफ्तार ऑटो चालक पिंटू से पूछताछ की जा रही है. गया एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. ऑटो चालक पिंटू कुमार से पूछताछ की जा रही है. ये टनकुप्पा के बरतारा गांव का रहने वाला है. मृतक के पहचान का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें