Gaya News: डीजे पर गाना बजाने को लेकर आपस में भिड़े बाराती व घराती, फिर क्या हुआ पढ़िए यहां…
बिहार के गया में डीजे पर गाना बजाने को लेकर वर -वधू पक्ष आपस में भिड़ गए. इसको लेकर बारात में अफरा तफरी मच गई. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और फिर किसी प्रकार आनन फानन में विवाह के रस्मों को पूरा किया गया
बिहार के गया जिले के बेलागंज थानाक्षेत्र के नीम चक गांव में वर-वधू पक्ष के बीच गाना को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में डीजे संचालक की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार की देर रात की है. सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार की देर शाम चंदौती थाना क्षेत्र के बलना गांव के रहने वाले सुरेश यादव अपने बेटे की बारात को लेकर बेलागंज थाना क्षेत्र के नीमचक गांव आए थे. सुरेश यादव के बेटे की मिथिलेश यादव की बेटी से शादी होनी थी.
वहां सब कुछ सामान्य चल रहा था. शादी की कुछ रस्मों के बाद बारात के लोगों ने जमकर खाना खाया. इसके बाद फिर जब शादी के रस्म के लिए रात के दो बजे वर पक्ष के लोग मंडप पर पहुंचे. डीजे पर गाना बजाने को लेकर वर व वधू पक्ष में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से प्रहार करने लगे. इस दौरान मारपीट में डीजे संचालक बलना गांव निवासी कमलेश चौधरी (30 वर्ष) को गंभीर चोट लग गयी और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हालांकि, बाराती उसे अपने साथ लेकर मगध मेडिकल काॅलेज गये. घटना के बाद किसी प्रकार शादी की रश्म पूरी कर विदाई की गयी. घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की छानबीन की. गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.