Good News : गया के लोगों का इंतजार हुआ खत्म, पहली बार मुंबई के लिए चली सीधी ट्रेन

Gaya : गया स्टेशन से पहली बार बुधवार को मुंबई के लिए सीधी ट्रेन चली. यह ट्रेन साप्ताहिक है और शाम सात बजे गया जंक्शन से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए जायेगी.

By Prashant Tiwari | October 23, 2024 8:21 PM

Good News : बुधवार का दिन गया के लोगों के लिए काफी खास रहा. क्योंकि आज शहर के लोगों का लंबा इंतजार खत्म हो गई. दरअसल, आज गया स्टेशन से पहली बार बुधवार को मुंबई के लिए सीधी ट्रेन चली. यह ट्रेन साप्ताहिक है और शाम सात बजे गया जंक्शन से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए जायेगी. पहले मुंबई के लिए सिर्फ एक ट्रेन हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस थी. 

अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया

बुधवार की शाम रेलवे अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. वापसी में यह ट्रेन शुक्रवार को दोपहर 1.15 बजे लोकमान्य तिलक से रवाना होगी और शनिवार को रात 10.50 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी. यह ट्रेन गया, कोडरमा और हजारीबाग टाउन, रांची, राउरकेला, बिलासपुर और नागपुर होते लोकमान्य तिलक स्टेशन पहुंचेगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन संख्या 22358 गया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को रात सात बजकर 10 मिनट गया से रवाना होगी और शुक्रवार की सुबह 5.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी. 

इसे भी पढ़ें : School Holiday : 6 नवंबर को पूरे बिहार में बंद रहेंगे स्कूल, नीतीश सरकार ने जारी किया आदेश

शुक्रवार को होगी मुंबई से रवाना

वापसी में ट्रेन संख्या 22357 लोकमान्य तिलक-गया एक्सप्रेस शुक्रवार की दोपहर 1.15 बजे लोकमान्य तिलक से रवाना होगी और शनिवार को रात 10.50 बजे गया पहुंचेगी. गौरतलब है कि 13 अक्तूबर को पहली बार इस ट्रेन का कोडरमा रेलवे स्टेशन से ट्रायल किया गया था. बताया जाता है कि भविष्य में इस ट्रेन को नियमित किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें : Nonvegetarian in Bihar : बिहार में इतने लोग खाते नॉनवेज खाना, सबसे ज्यादा खाया जाता है इसका मांस

Next Article

Exit mobile version