Gaya News: हिंसक झड़प व गोलीबारी के मामले में गया पुलिस ने की कार्रवाई, जदयू और भाजपा नेता गिरफ्तार
गया जिले के लखनपुर व रसलपुर गांव के बीच हुई हिंसक झड़प व गोलीबारी के मामले में गया पुलिस ने जदयू और भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है. इस दौरान आइजी विनय कुमार ने दोनों गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से तमाम बिंदुओं पर पूछताछ की.
गया जिले के लखनपुर व रसलपुर गांव के बीच नवनिर्मित बस स्टैंड के नामकरण को लेकर हुई हिंसक झड़प और गोलीबारी के मामले में आरोपित जदयू व भाजपा नेता को गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, रसलपुर गांव के रहने वाले भाजपा नेता साकेत प्रताप सिंह उर्फ मिट्ठू सिंह को सिविल लाइंस थाना के एपीआर के समीप से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, जदयू नेता लखनपुर गांव निवासी उमेश कुमार वर्मा को पटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपितों को व्यवहार न्यायालय गया में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. इस केस के अनुसंधानकर्ता एसआई पारस शाह ने बताया कि नवनिर्मित बस स्टैंड पर नामांकन को लेकर दो गांवों के बीच हिंसक झड़प हुई थी.
पुलिस ने घटना से जुड़ी तमाम बिंदुओं पर की पूछताछ
भाजपा नेता साकेत प्रताप सिंह के घर पर छापेमारी के दौरान विदेशी शराब, कारतूस के दर्जनों खोखे, एयर गन समेत 40 लाख रुपये बरामद किये गये थे. वहीं, दूसरी तरफ लखनपुर गांव में जदयू नेता उमेश वर्मा के घर छापेमारी के दौरान कट्टे के साथ कारतूस बरामद किये गये थे. गौरतलब है कि दोनों गांव में हुई हिंसक झड़प के बाद एसएसपी हरप्रीत कौर ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह समेत चार क्यूआरटी जवानों को निलंबित कर दिया था. इस चर्चित घटना के बाद गया से लेकर पटना तक के अधिकारियों की निगाहें टिकी हुई थीं. आइजी विनय कुमार भी दोनों गांव का दौरा कर ग्रामीणों से घटना से जुड़ी तमाम बिंदुओं पर पूछताछ भी कर चुके हैं.
Also Read: माओवादियों ने बांकेबाजार व इमामगंज में साटे पोस्टर, नक्सली संदीप यादव को बताया क्रांतिवीर और वर्ग वीर
प्रशिक्षु डीएसपी ने संभाली मुफस्सिल की कमान
मानपुर. प्रशिक्षु डीएसपी कुंदन कुमार को एसएसपी हरप्रीत कौर ने मुफस्सिल थाने की कमान दे दी है. शुक्रवार की सुबह प्रशिक्षु डीएसपी कुंदन कुमार ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष के पद पर योगदान दिया. हालांकि, नवपदस्थापित थानाध्यक्ष के लिए मुफस्सिल थाना कोई नयी जगह नहीं है. बोधगया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा के कार्यकाल में प्रशिक्षु डीएसपी कुंदन कुमार मुफस्सिल में पब्लिक पुलिसिंग व कानून से जुड़ी जानकारियों को लेकर तीन महीने की बतौर ट्रेनिंग ले चुके हैं. मानपुर के कुछ प्रबुद्ध नागरिकों के बीच प्रशिक्षु डीएसपी को थानाध्यक्ष बनाये जाने पर असंतोष व्याप्त है. जानकारों का मानना है कि मुफस्सिल थाना गया जिले के सभी थानों से क्राइम के साथ-साथ पब्लिक पुलिसिंग के मामले में काफी मुश्किल है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.