Gaya: रेलवे पुलिस ने स्टेशन पर पकड़ा ढ़ाई करोड़ का विदेशी सोना, तीन लोग गिरफ्तार
Gaya में रेलवे पुलिस ने स्टेशन पर छापेमारी करके करीब ढ़ाई करोड़ का सोना बरामद किया है. बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर गया रेलवे स्टेशन परिसर में प्लेटफॉर्म पर डीआरआई पटना और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया.
Gaya में रेलवे पुलिस ने स्टेशन पर छापेमारी करके करीब ढ़ाई करोड़ का सोना बरामद किया है. बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर गया रेलवे स्टेशन परिसर में प्लेटफॉर्म पर डीआरआई पटना और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम को ये बड़ी सफलता मिली है. सोने के साथ तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि इस वर्ष ट्रेन से सोना तस्कर गिरोह से पुलिस के द्वारा करीब 16 किलो सोना बरामद किया है.
राजधानी और बाघ एक्सप्रेस से मिला सोना
गया आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि अनुसार गाड़ी संख्या 12379 सियालदह अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस तथा सियालदह नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में से कुल 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से कुल 4.5 किलोग्राम विदेशी निर्मित गोल्ड बार बरामद किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत कुल 2 करोड़ 57 है. सभी को अग्रिम कार्रवाई के लिए डीआरआई पटना की टीम अपने साथ लेकर गई है.लेकिन पुलिस के द्वारा गिरफ्तार तीनों आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.
डीआरआई ने आरपीएफ का किया धन्यवाद
गया में पिछले कुछ दिनों से सोना तस्कर गिरोह पर खास नजर रखी जा रही थी. शनिवार को चलाये गए अभियान को सफल बनाने में आरपीएफ की टीम का काफी योगदान रहा है. पोस्ट गया के निरीक्षक प्रभारी अजय प्रकाश के निर्देशन में उपनिरीक्षक जावेद एकबाल, सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, आरक्षी नरेंद्र कुमार, आरक्षी विकास कुमार की भूमिका बेहद अहम रही. इन्होंने ट्रेनों के कम समय ठहराव अवधि के दौरान ही त्वरित कार्रवाई किया. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी टीम में शामिल पटना से आयी डीआरआई की ने आरपीएफ का सहयोग के लिए धन्यवाद किया है.