Bihar: 244 करोड़ की लागत से रिडेवलप हो रहा ये रेलवे स्टेशन, लूक और सुविधाओं के मामले में एयरपोर्ट को देगा टक्कर

Bihar: बिहार का गया रेलवे स्टेशन अगले साल एयरपोर्ट को टक्कर देता हुआ नजर आएगा. स्टेशन के रिडेवलपमेंट के लिए सरकार लगातार काम कर रही है.

By Prashant Tiwari | December 4, 2024 3:08 PM

Bihar: केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार इन दिनों राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर विशेष ध्यान दे रही है. केंद्र सरकार हर महीने कुछ न कुछ या तो बिहार सरकार को दे रही है या पुराने विकास कार्य का फीडबैक ले रही है. इसी कड़ी में बिहार के गया रेलवे स्टेशन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. आने वाला साल 2025 गया के रहने वाले लोगों के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रहा है. दरअसल, रेलवे 244 करोड़ की लागत से गया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम तेजी से पूरा करा रहा है. स्टेशन के रिडेवलप होने के बाद नये साल में स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलने लगेगी.

300 करोड़ रूपए लागत से रिडेवलप हो रहा गया स्टेशन 

गया जिला बिहार के साथ ही पूरे देश के हिंदुओं के साथ ही बौद्ध धर्म के लोगों को मानने वाले लोगों के बीच खास महत्व रखता है. यहां हिंदू पितृपक्ष के दौरान जहां अपने पूर्वजों के आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करने आते है तो बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग साल भर आते रहते हैं. इसके साथ ही विदेशी पर्यटकों के लिए भी यह जिला काफी महत्व रखता है. गया रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं की कमी के कारण पर्यटकों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसे दूर करने के लिए मोदी सरकार ने स्टेशन के रिडेवलपमेंट करने का फैसला किया है और अब तेजी से काम किया जा रहा है. 

Bihar: 244 करोड़ की लागत से रिडेवलप हो रहा ये रेलवे स्टेशन, लूक और सुविधाओं के मामले में एयरपोर्ट को देगा टक्कर 2

स्टेशन पर लग रहा 23 लिफ्ट एवं 11 एस्केलेटर 

वर्तमान की तुलना में मुख्य स्टेशन भवन के लिए 2.35 गुणा अधिक जगह तथा पार्किंग एरिया के लिए 4.9 गुणा अधिक जगह उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही प्रतीक्षालय के लिए अतिरिक्त 6400 वर्ग मीटर कॉनकोर्स एरिया, स्टेशन पर कुल 23 लिफ्ट एवं 11 एस्केलेटर की सुविधा, एफओबी का उन्नयन, अतिरिक्त टिकटिंग सुविधा, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं, ग्रीन ऊर्जा के लिए स्टेशन भवन पर सौर पैनल का प्रावधान, रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रावधान, वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं अग्निशमन आदि की व्यवस्था होगी.विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में पुनर्विकास के बाद गया स्टेशन पर रेल यात्रियों के स्टेशन पर आगमन एवं प्रस्थान के लिए अलग-अलग व्यवस्था के तहत आगमन भवन एवं प्रस्थान भवन का निर्माण एवं तीर्थयात्रियों के लिए अलग भवन का निर्माण किया जायेगा. स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार ऐसे होंगे जिससे यात्रियों को भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा.

स्टेशन पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा

गया स्टेशन के रिडेवलपमेंट के बाद स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जाएगा. जहां वेंटिलेशन आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी. स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट एवं प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट लगाए जाएंगे, ताकि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने में यात्रियों को सुविधा हो. यात्रियों को प्रदान की जाने वाली आवश्यक सुविधाओं में खान-पान, वॉशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट आदि शामिल होंगे. इससे आम यात्रियों के साथ वरिष्ठ नागरिक विशेष रूप से लाभान्वित होंगे.

इसे भी पढ़ें: 7 मैच, 37 रन और 1 विकेट… JDU ने जारी किया तेजस्वी का स्कोर कार्ड

Next Article

Exit mobile version