11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया के एसएसपी व आइजी हटे, अभिषेक की भी बुडको से छुट्टी, विनय बने मगध रेंज के नये आइजी, हरप्रीत नयी एसएसपी

पटना में आइजी मुख्यालय विनय कुमार को मगध रेंज का नया आइजी बनाया गया है. वहीं, बीएमपी-5 की कमांडेंट हरप्रीत कौर को गया का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है. राज्य सरकार ने गया के पूर्व डीएम अभिषेक सिंह को बुडको और राज्य आवास बोर्ड के एमडी पद से तबादला कर दिया है.

पटना. राज्य सरकार ने गया के एसएसपी आदित्य कुमार और मगध रेंज के आइजी अमित लोढ़ा पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल मौजूदा पद से हटा दिया है. दोनों अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय में योगदान देने को कहा गया है. इसके साथ ही गया में नये आइजी और एसएसपी की तैनाती की गयी है. पटना में आइजी मुख्यालय विनय कुमार को मगध रेंज का नया आइजी बनाया गया है.

हरप्रीत नयी एसएसपी

वहीं, बीएमपी-5 की कमांडेंट हरप्रीत कौर को गया का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है. राज्य सरकार ने गया के पूर्व डीएम अभिषेक सिंह को बुडको और राज्य आवास बोर्ड के एमडी पद से तबादला कर दिया है. 2006 बैच के आइएएस अधिकारी अभिषेक सिंह को राज्य योजना पर्षद में परामर्शी बनाया गया है. सूत्र बताते हैं कि अमित लोढ़ा, आिदत्य कुमार व अभिषेक सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी चलायी जायेगी.

भ्रष्टाचार व योजनाओं में गड़बड़ी की सूचना पर होगी कार्रवाई!

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक हटाये गये तीनों अधिकारियों के बारे में राज्य सरकार को भ्रष्टाचार और विभिन्न सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी की सूचना मिली थी. पुख्ता सूचना के बाद गृह विभाग ने आइजी अमित लोढ़ा और एसएसपी आदित्य कुमार को तथा सामान्य प्रशासन विभाग ने बुडको के एमडी अभिषेक सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है.

आरा, पालीगंज, औरंगाबाद व डेहरी के तत्कालीन एसडीपीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू

पटना. गृह विभाग ने बालू माफिया से साठगांठ के आरोप में निलंबित किये गये आरा, पालीगंज, औरंगाबाद और डेहरी के तत्कालीन एसडीपीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. आरा सदर के तत्कालीन एसडीपीओ पंकज कुमार रावत, पालीगंज के तत्कालीन एसडीपीओ तनवीर अहमद, औरंगाबाद सदर के एसडीपीओ अनूप कुमार और डेहरी के तत्कालीन एसडीपीओ संजय कुमार से गृह विभाग ने उन पर लगे आरोपों का जवाब मांगा था.

Also Read: पटना के रक्षा गृह का वायरल वीडियो मामले में हाइकोर्ट ने लिया संज्ञान, मॉनीटरिंग कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

लेकिन इनके जवाब से असंतुष्ट विभाग ने विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्णय लिया है. चारों निलंबित एसडीपीओ के आरोप संचालन अधिकारी पटना रेंज के आइजी राकेश राठी को बनाया गया है. सभी को आइजी कार्यालय में सहयोग करने को कहा गया है. सभी को 27 जुलाई, 2021 को निलंबित कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें