17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल सुधार गृह में कैदी ने की आत्महत्या, परिजनों को हत्या का शक…

Gaya Suicide: गया के बाल सुधार गृह में जानलेवा हमला के आरोप में बंद 17 वर्षीय किशोर ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना 24 जून दिन सोमवार की बताई जा रही है. हालांकि परिजनों का कहना है कि ये आत्महत्या नहीं हत्या है.

Gaya Suicide: गया के बाल सुधार गृह में जानलेवा हमला के आरोप में बंद 17 वर्षीय किशोर ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना 24 जून दिन सोमवार की बताई जा रही है. हालांकि परिजनों का कहना है कि ये आत्महत्या नहीं हत्या है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

बाल सुधार गृह में 20 फरवरी से था बंद

गया के सीआरपीएफ कैंप स्थित बाल सुधार गृह में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया है. इस बाल कैदी की पहचान अमित राज उर्फ टकला पासवान के रूप में हुई है जो डेल्हा थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले के रहने वाले राजेश पासवान का पुत्र था. अमित राज उर्फ टकला पासवान जानलेवा हमले के मामले में 20 फरवरी से बंद था. जो अब आत्महत्या कर लिया है.

अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा

इस घटना के बाद बाल सुधार गृह के प्रशासन द्वारा अमित को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे. जहां अन्य इलाजरत मरीजों को भी परेशानी होने लगी.

कुछ देर तक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. बता दें कि मृत बाल कैदी के परिजनों को हत्या का शक है. हालांकि अस्पताल प्रशासन के समझाने के बाद परिजनों में शांति का माहौल उतपन्न हो गया.

इस मामले में रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार का कहना है कि डेल्हा थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले के रहने वाले अमित राज उर्फ टकला पासवान ने सोमवार की शाम करीब 6.15 बजे बाल सुधार गृह के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना मिलने पर देर न करते हुए बाल कैदी को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शव को शीतगृह में सुरक्षित रख परिजनों की शिकायत पर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें