26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में ट्रक कई गाड़ियों को रौंदते हुए दुकान में घुसा, स्टेयरिंग पर नशे में धुत सोया मिला ड्राइवर

गया-नवादा मुख्य मार्ग पर मेहता पेट्रोल पंप समीप अनियंत्रित ट्रक बाइक सवार युवक को रौंदते हुए पास की गुमटी व झोपड़ीनुमा दुकान में जा घुसा. इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये.घटना रविवार की देर शाम लगभग सात बजे की बतायी जा रही है.

गया-नवादा मुख्य मार्ग पर मेहता पेट्रोल पंप समीप अनियंत्रित ट्रक बाइक सवार युवक को रौंदते हुए पास की गुमटी व झोपड़ीनुमा दुकान में जा घुसा. इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये.घटना रविवार की देर शाम लगभग सात बजे की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद व एसआई मृत्युंजय कुमार के साथ कई पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच करते हुए राहत कार्य में जुट गये. जख्मी हालत में लोगों को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

ट्रक को पुलिस ने किया जब्त

सूत्रों के अनुसार, जख्मी की पहचान खिजरसराय थाना क्षेत्र के बिंदौल निवासी 48 वर्षीय मदन प्रसाद, 24 वर्षीय रितेश कुमार, अतरी निवासी रामजीवन राम,अतरी थाना क्षेत्र के तपोवन तीरा निवासी सुजाती कुमारी के साथ सुनील तिवारी, बिक्रम तिवारी व अन्य के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक मुफस्सिल मोड़ की तरफ से तेज रफ्तार में एनएच पर भाग रहा था. तभी मेहता पेट्रोल पंप समीप वह अनियंत्रित हो गया और ऑटो-बाइक को रौंदते हुए झोपड़ीनुमा दुकान में जा घुसा. घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि घटना की जांच करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया गया है. दोषी चालक पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

नशे में धुत था ड्राइवर

लोगों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर नशे में धुत था. उसके नशे में होने के कारण ही ये बड़ी घटना हुई. ट्रक चालक अबगिल्ला पहाड़ तल्ली के चुन्नू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. रात होने के कारण वहां भीड़ कम थी. ऐसे में कम लोग घायल हुए हैं. नहीं तो हादसा काफी बड़ा हो सकता था. पुलिस ने अनुसार ड्राइवर के नशे में होने की पुष्टि हुई है. घायलों में मदन प्रसाद, सुजाता कुमारी, रितेश कुमार, रामजीवन प्रसाद समेत पांच लोग शामिल हैं. घायलों में एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें