गया. बिहार के गया में हुई एक अनोकी शादी का चर्चा हर ओर हो रही है. इस शादी को देखने के लिए बड़ी संख्या लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. दूल्हे की तरह घोड़ी पर सवार होकर दुल्हन अपने दूल्हे को लेने उसके होटल पहुंची. इस दौरान घोड़ी पर सवार दुल्हन ने बारातियों के साथ डांस भी किया. आमतौर पर शादियों में बड़े ही धूमधाम से दूल्हे को बारात लेकर जाते देखा जाता है. लेकिन, दुल्हन को भी आपने बारात ले जाते नहीं देखा जाता. गया में दुल्हन ने अपनी बारात निकाली. बारात में दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर दूल्हे को लेने उसके दरवाजे पर पहुंच गई. उसके साथ बाराती भी थे. बिहार के गया में मंगलवार की रात हुई एक ऐसी ही अनोखी शादी हुई जिसकी चर्चा हर किसी की जुबान पर है.
दरअसल गया शहर के चांदचौड़ा की रहने वाली दुल्हनिया अनुष्का गुहा की शादी पश्चिम बंगाल के कोलकाता के रहने वाले जीत मुखर्जी से हुई.दुल्हनिया घोड़े पर सवार होकर बड़े शान से चांद चौरा स्थित सिजुआर भवन धर्मशाला से अपने दूल्हे राजा को लेने उसके होटल पहुंची और वहां से दूल्हे राजा को उसने रिसीव किया. दूल्हे को रिसीव करने के बाद फिर दुल्हनिया आगे-आगे घोड़ी पर सवार होकर चली और दूल्हा कार पर बैठ कर पीछे पीछे चला आया. ये सिलसिला दोनों के जयमाला स्टेज पर आने तक चला और इस दौरान दोनों पक्षों के बाराती भी थे.