गया में बालू घाट पर ग्रामीणों का उत्पाद, दो ट्रक व एक पोकलेन को भी किया क्षतिग्रस्त, झोपड़ी में लगायी आग
गया के इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत बिशुन बिगहा बालू घाट पर बालू के उठाव से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने दो ट्रक व एक पोकलेन को क्षतिग्रस्त करते हुए मुंशी के बैठनेवाली झोंपड़ी को आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलने के बाद इमामगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
गया के इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत बिशुन बिगहा बालू घाट पर बालू के उठाव से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने दो ट्रक व एक पोकलेन को क्षतिग्रस्त करते हुए मुंशी के बैठनेवाली झोंपड़ी को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद इमामगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि, तब तक आक्रोशित ग्रामीण भाग गये थे. सूत्रों के अनुसार, बालू घाट की बंदोबस्ती होने के कारण ग्रामीण आक्रोशित हैं. लोगों का कहना है कि मोरहर, सोरहर और लवली नदी का पानी खेतों की सिंचाई का मुख्य साधन है. इस नदी से बालू का उठाव कर लिये जाने से नदी गहरी हो जायेगी और पइन के द्वारा खेतों तक पानी नहीं पहुंच सकेगा. इससे सिंचाई नहीं हो पायेगी.
जलस्तर पर पड़ेगा प्रभाव
लोगों का कहना है कि बालू का उठाव कर लिए जाने से जल स्तर समाप्त हो जायेगा. इसमें पीने के पानी का भी संकट पैदा हो जायेगा. इसे रोकने के लिए किसान विरोध कर रहे है. इधर पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में बालू ठेकेदार रूपेश कुमार सिंह के द्वारा 26 लोगों को नामजद और चार-पांच सौ अज्ञात लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर, इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इमामगंज थाना क्षेत्र के बिशुन बिघा बालू घाट पर दोपहर में कुछ लोगों के द्वारा आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष के अलावा वरीय पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया है. ठेकेदार के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना से संबंधित कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है. घटना में शामिल अपराधियों को चिह्नित करते हुए जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी.