गया. मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के पांच नंबर गेट पहाड़पुर बाजार में सीमेंट व छड़ का व्यवसाय करनेवाले निरंजन कुमार सिंह व छोटे भाई राजीव कुमार उर्फ चिकू की दुकान पर बुधवार की शाम हथियारों से लैस अपराधियों ने रंगदारी की मांग को लेकर दिनदहाड़े हमला कर दिया और उनके दुकान से एक लाख 58 हजार 260 रुपये लूट लिये. इस घटना का विरोध करने पर व्यवसायी राजीव उर्फ चिकू को हथियार के बट से हमला कर लहुलूहान कर दिया. साथ ही ताबड़तोड़ हमला कर मूर्छित कर दिया. वहीं, दुकान में रखे सामान को तोड़-फोड़ दिया. हालांकि, घटना के वक्त पांच नंबर गेट के पास डायल 112 की पुलिस तैनात थी. पीड़ित दुकानदार व आसपास के लोगों ने भी आवाज लगायी. लेकिन, वहां मौजूद पुलिस टीम मूकदर्शक बनी रही. इधर, उनके पड़ोसी में स्थित मुर्गा दुकान के मालिक राहुल ने फोन कर घटना की पूरी जानकारी दुकानदार राजीव उर्फ चिकू के बड़े भाई निरंजन कुमार सिंह को दी. उस वक्त निरंजन कुमार सिंह किसी कामकाज के सिलसिले को लेकर अभय नारायण अस्पताल में गये हुए थे. घटना की जानकारी पाते ही निरंजन कुमार सिंह वहां पहुंचे और मगध मेडिकल थाने की पुलिस को सूचना दी. तब वहां मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन की. इधर, लहूलुहान राजीव उर्फ चिकू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, पीड़ित दुकानदार राजीव ने हमलावरों की पहचान करते हुए मगध मेडिकल थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है