एटीएम कार्ड फंसा कर खाते से उड़ाये 1.94 लाख रुपये, केस दर्ज

औरंगाबाद जिले के गोह स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टेड एएनएम शोभा कुमारी को साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने निशाना बनाया है और उनका एटीएम कार्ड फंसा कर उनके बैंक खाते से एक लाख 94 हजार तीन सौ रुपये की अवैध निकासी कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 6:59 PM

गया. औरंगाबाद जिले के गोह स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टेड एएनएम शोभा कुमारी को साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने निशाना बनाया है और उनका एटीएम कार्ड फंसा कर उनके बैंक खाते से एक लाख 94 हजार तीन सौ रुपये की अवैध निकासी कर ली है. यह घटना गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र स्थित आशा सिंह मोड़ के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम में हुई. जानकारी के अनुसार, पीड़ित एएनएम औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मुहल्ले की रहनेवाली है. वह गया शहर में किसी बीमारी को लेकर एक चिकित्सक से सलाह लेने आयी थी. उसी इलाज कराने को लेकर वह आशा सिंह मोड़ के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में रुपये की निकासी करने गयी. लेकिन, रुपये की निकासी से संबंधित प्रोसेस करने के दौरान मशीन में एटीएम कार्ड फंस गया. इसके बाद वह एटीएम परिसर में लिखे एक मोबाइल फोन नंबर पर कॉल किया. कॉल रिसीव करनेवाले व्यक्ति ने अपना परिचय बैंक मैनेजर के रूप में किया और कहा कि अभी इंजीनियर नहीं है. अगली सुबह आठ बजे आइए, एटीएम कार्ड निकलवा कर दे दूंगा. उसके विश्वास पर अपने फंसे कार्ड को मशीन में छोड़ कर अपने घर लौट गयी. उसके कुछ देर के बाद उनके मोबाइल फोन पर उनके बैंक खाते से रुपये की निकासी से संबंधित मैसेज आने लगा. तब वह दाउदनगर स्टेट बैंक जाकर अपने खाते को होल्ड कराया. इधर, पीड़िता एएनएम के बयान पर रामपुर थाने के दारोगा ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version