15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक पदाधिकारी समेत 10 और लोग कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 69

जिले में अब तक एक दिन में सबसे अधिक 10 नये लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. शुक्रवार को 10 लोगों में एक पदाधिकारी व उनका चालक, गार्ड समेत सात अन्य प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. 10 नये लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 69 हो गयी है.

भभुआ: जिले में अब तक एक दिन में सबसे अधिक 10 नये लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. शुक्रवार को 10 लोगों में एक पदाधिकारी व उनका चालक, गार्ड समेत सात अन्य प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. 10 नये लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 69 हो गयी है.

जिन सात प्रवासियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है, उनमें पांच मुंबई, एक दिल्ली, एक हरियाणा की यात्रा कर लौटा है. जिस अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, वह बिना लक्षण वाले एसिमटोमैटिक केस हैं. उक्त पदाधिकारी सहित उनके ड्राइवर व गार्ड में भी कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाये गये हैं. सिविल सर्जन अरुण कुमार तिवारी ने 10 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि की है.

दरौली, भेकास व करौंदी गांवों के हैं पॉजिटिव पाये गये प्रवासीशुक्रवार को जिन सात प्रवासियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया. उसमें दरौली के तीन, करौंदी के तीन व भेकास का एक व्यक्ति है. करौंदी का एक व्यक्ति दिल्ली, एक व्यक्ति हरियाणा व शेष पांच लोग मुंबई से लौटे हैं. सभी सात प्रवासियों को कोरेंटिन सेंटर से आइसोलेशन सह ट्रीटमेंट सेंटर में इलाज के लिए शुक्रवार की शाम स्वास्थ्य प्रबंधक ऋषिकेश जायसवाल द्वारा भर्ती करा दिया गया.

उक्त सभी सात लोग जब मुंबई दिल्ली व हरियाणा से लौटे, तो उन्हें कोरेंटिन सेंटर में रखा गया था. इनसेट पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ, ठीक होनेवालों की संख्या हुई 44ठीक हुए सभी पांच मरीजों को घर के लिए दी गयी छुट्टीभभुआ कैमूर. जिले में पांच और कोरोना के मरीज स्वस्थ हो गये, जिसके बाद उन्हें घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गयी. पांच और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना पॉजिटिव ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या 44 हो गयी. 25 एक्टिव केस अभी एक्टिव केस इलाजरत हैं.

शुक्रवार को जो पांच लोग स्वस्थ होकर घर लौटे, उनमें तीन चैनपुर प्रखंड, एक भगवानपुर व एक कुदरा प्रखंड के रहनेवाले हैं. कोरोना पॉजिटिव छह लोगों के सैंपल भेजे गये थे, जिसमें पांच लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी व एक व्यक्ति की दोबारा जांच में भी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी. इसके बाद उक्त व्यक्ति अभी आइसोलेशन सेंटर में इलाजरत है.

जिले के लिए अच्छी खबर यह है कि अभी तक कुल 69 कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं, उसमें अधिकतर बगैर लक्षण वाले एसिमटमैटिक मिले, जो बगैर किसी अस्पताल में भर्ती हुए आइसोलेशन सेंटर में स्वस्थ हो गये. किसी की भी स्थिति जिले में कोरोना से गंभीर क्षति नहीं हुई. किसी को भी ऑक्सीजन या वेंटिलेटर की आवश्यकता अभी तक नहीं पड़ी है. आइसोलेशन सेंटर से ही ठीक होकर लोग घर लौट रहे हैं.

Posted by : Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें