14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरिया में जंगली सियार के हमले में 10 लोग घायल

गया न्यूज : वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों की मदद से सियार को पकड़ा

गया न्यूज : वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों की मदद से सियार को पकड़ा

डुमरिया.

प्रखंड अंतर्गत बोधिबिगहा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह टोला डिवका, गोटीबांध, देवरी, अहीर डीह, कर्मा और बलिया गांव में जंगली सियार ने कई लोगों पर हमला कर घायल कर दिया है. सोमवार की सुबह जंगली सियार गांव में घुसकर ग्रामीणों पर लगातार एक-एक कर हमला कर रहे. ग्रामीणों ने बताया कि तेलियाडीह डिवका गांव निवासी में 50 वर्षीय चिंता देवी पति स्वर्गीय बंसी साव सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक को निकली थी. इसी बीच पागल सियार ने चिंता देवी पर हमला कर दिया. जब चिंता देवी ने द्वारा शोर मचायी, तो गांव के कई लोग लाठी-डंडे लेकर खेत की तरफ दौड़े, तो देखा कि पागल सियार चिंता देवी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जब ग्रामीणों ने सियार पर लाठी-डंडे से हमला कर चिंता देवी को छुड़ाया, तो उसके साथ में रही उनकी गोतनी कलावती देवी पति कृष्ण मुरारी साव को भी नोच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस तरह लगभग 10 लोगों को जख्मी कर दिया है. सभी घायलों को स्थानीय स्वस्थ केंद डुमरिया में भर्ती किया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल चिंता देवी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. ग्रामीणों की ओर से इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. स्थानीय थाना अध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग के अधिकारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व रेस्क्यू कर पकड़ लिया. लालो साव, अरुण प्रसाद, 15 वर्षीय किरण कुमारी, 10 वर्षीय कृति कुमारी और 12 वर्षीय अमन कुमार, जेएस कुमार, रामेश्वर भुइयां एवं रघुनंदन साव सहित अन्य लोग जख्मी हैं.

लालो साव, अरुण प्रसाद, 15 वर्षीय किरण कुमारी, 10 वर्षीय कृति कुमारी और 12 वर्षीय अमन कुमार, जेएस कुमार, रामेश्वर भुइयां एवं रघुनंदन साव सहित अन्य लोग जख्मी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें