आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन से 10 क्विंटल लकड़ी जब्त
आरपीएफ की टीम ने शनिवार को गाड़ी संख्या 13353 आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी कर लगभग 10 क्विंटल लकड़ी जब्त की. हालांकि, लकड़ी तस्कर भागने में सफल रहा.
गया. आरपीएफ की टीम ने शनिवार को गाड़ी संख्या 13353 आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी कर लगभग 10 क्विंटल लकड़ी जब्त की. हालांकि, लकड़ी तस्कर भागने में सफल रहा. छापेमारी अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने किया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त ट्रेन में लावारिस हालत में कटी हुई लकड़ी रखी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के पास खड़ी ट्रेन में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान लगभग 10 क्विंटल लकड़ी जब्त की गयी है. लकड़ी के बारे में सफर कर रहे अन्य यात्रियों से पूछताछ की. लेकिन, किसी ने लकड़ी के बारे में कुछ नहीं बताया. पुलिस ने लकड़ी को जब्त कर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है