19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: गया में 100 बेड का सिटी मॉडल अस्पताल बनकर तैयार, जानें क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

Bihar News: गया शहर में 100 बेड का मॉडल सिटी अस्पताल बनकर तैयार हो गया है. 22 करोड़ की लागत से बना यह पांच मंजिला भवन अब सिर्फ उद्घाटन का इंतजार कर रहा है.

Bihar News: गया जिले के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 22 करोड़ की लागत से 100 बेड का सिटी मॉडल अस्पताल का भवन बनकर तैयार है. अब इसके उद्घाटन का इंतजार है. यहां बेड और सभी संसाधन लगा दिए गए हैं. अस्पताल की बिल्डिंग 55 मीटर लंबी व 40 मीटर चौड़ी के साथ पांच तल्लों की है.

सिटी हॉस्पिटल की वजह से अन्य अस्पतालों में भीड़ होगी कम

स्वास्थ्य विभाग की कोशिश है कि छोटी-मोटी व अन्य बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को मगध मेडिकल या सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर न किया जाए. गया शहर के सिटी अस्पताल में ही उनका इलाज कराया जाए, ताकि मगध मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी में भीड़ न हो और लोगों को दोनों जगहों पर बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके.

डॉक्टर और स्टाफ की अभी नहीं हुई है तैनाती

मॉडल सिटी अस्पताल को चलाने के लिए अभी तक अलग से कोई डॉक्टर या स्टाफ की तैनाती नहीं की गई है. मगध मेडिकल अस्पताल परिसर में बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भी अब तक मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था शुरू नहीं हो सकी है. इसका मुख्य कारण वहां पर्याप्त स्टाफ और डॉक्टरों की तैनाती नहीं होना है. अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने बताया कि जल्द ही मौजूदा संसाधनों से यहां मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी.

इनके लिए भी होगी व्यवस्था

प्रभावती अस्पताल परिसर में बने भवन में सिटी मॉडल अस्पताल के अलावा 10 बेड के आयुष अस्पताल और औषधि नियंत्रण कार्यालय के लिए भी जगह आरक्षित है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सभी बेड पर पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की गई है. भवन में दो लिफ्ट और एक रैंप भी है. इसमें दो मेजर और एक माइनर ओटी के अलावा एक्स-रे मशीन, सीटी स्कैन, पैथोलॉजी बनाई गई है.

रेफर होने वाले मरीजों की संख्या में आएगी कमी

स्वास्थ्य डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि सिटी अस्पताल चालू हो जाने के बाद रेफर होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आएगी. सिर्फ अति गंभीर मरीजों को ही एएनएमएमसीएच रेफर किया जाएगा, ताकि वहां अनावश्यक भीड़ न जुटे. बीएमएसआईसीएल के इंजीनियर मनीष कुमार ने बताया कि संभवत: अगले महीने के पहले सप्ताह में भवन का उद्घाटन हो जाएगा. इसके बाद अस्पताल चालू हो जाएगा.

Also Read: Purnia news : फुटबॉल की बिहार टीम नेशनल गेम में कुछ कर गुजरने को है बेताब

Also Read: Bihar Teacher News: मुजफ्फरपुर में DEO की सख्त चेतावनी, प्रधानाध्यापकों के लिए आई नई चुनौती, जाने क्या है मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें