Vande Bharat: गया रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य चल रहा है, जिसके चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कई के रूट में बदलाव किया गया है. ऐसे में यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नतीजतन कई यात्री जबरन दूसरी ट्रेनों में घुसकर यात्रा कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा रविवार की रात देखने को मिला, जब यात्रियों को पता चला कि उनकी ट्रेन एकात्मा एक्सप्रेस गया जंक्शन से नहीं बल्कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से खुलेगी. फिर क्या था करीब 100 यात्री गया रेलवे स्टेशन पहुंची देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में घुस गए और जबरन यात्रा करने लगे.
वंदे भारत एक्सप्रेस में चढ़े यात्री
यात्रियों ने बताया कि गया-एकात्मता एक्सप्रेस ट्रेन को गया से नहीं बल्कि डीडीयू जंक्शन से खुलना था. इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी. ऐसे में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई और जब कुछ समझ में नहीं आया तो यात्री देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हो गए. उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस में पहले से यात्रा कर रहे यात्रियों से अनुरोध किया और जगह लेकर ट्रेन में यात्रा की. इस बात की जानकारी रेल अधिकारियों को भी दी गई, लेकिन अधिकारियों के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ही देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन रवाना हो चुकी थी.
स्टेशन प्रबंधक को नहीं मिली सूचना
देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों ने जबरन ट्रेन में चढ़े यात्रियों का कुछ खास विरोध नहीं किया. हालांकि स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस मामले की सूचना नहीं मिली थी. अगर सूचना मिलती, तो कार्रवाई जरूर करते.
Also Read: बगहा में कथा-मटकोर के दौरान कट्टा का खेल, ग्रामीणों के सूझबूझ से आरोपी गिरफ्तार