Advertisement
अपराधियों ने हिसुआ स्टेट की दो दुकानें तोड़ीं
गया : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पिता महेश्वर स्थित हिसुआ स्टेट की दो दुकानों को बड़ी संख्या में आये अपराधियों ने कुछ ही क्षणों में तोड़ दिया. दुकानदारों ने विरोध किया, तो अपराधियों ने उन्हें अपने कब्जे में जबरन बैठा लिया. दुकानों को क्षतिग्रस्त करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये व […]
गया : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पिता महेश्वर स्थित हिसुआ स्टेट की दो दुकानों को बड़ी संख्या में आये अपराधियों ने कुछ ही क्षणों में तोड़ दिया. दुकानदारों ने विरोध किया, तो अपराधियों ने उन्हें अपने कब्जे में जबरन बैठा लिया. दुकानों को क्षतिग्रस्त करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये व स्थानीय लोग तमाशबीन बने रहे. दुकानदार श्रवण कुमार केसरी का आरोप है कि अपराधी ने तत्काल प्रभाव से दुकानें खाली करने की धमकी दे गये हैं.
ऐसा नहीं करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. संबंधित मामले में पीड़ित ने थाने को लिखित में शिकायत की है. दुकानदार का कहना है कि उसने वर्षों से हिसुआ स्टेट की दो दुकानें किराये पर ले रखी हैं. दुकानों को खाली कराने के लिए सोमवार की सुबह बड़ी संख्या में अपराधी आये व दुकान में तोड़फोड़ करने लगे. अपराधियों ने दोनों दुकानों की छत व दीवारों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. इस बात का विरोध किया, तो उन्हें जबरन बैठा लिया. पीड़ित का कहना है कि बड़ी मशक्कत के बाद उसने किसी तरह से सिविल लाइंस थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची ने घटनास्थल का जायजा लिया व अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. पीड़ित का आरोप है कि गोल बगीचा के रहनेवाले किसी भूषण सिंह के पुत्र वैंकटेश प्रसाद ने घटना को अंजाम दिया है.
उन्होंने बताया कि दुकान खाली करने के लिए न तो मकान मालिक की ओर से संदेश दिया गया है, और न ही लीगल नोटिस. इधर, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर हरि ओझा ने बताया कि संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी की दुकान को क्षतिग्रस्त नहीं कर सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement