अस्पताल में सुरक्षाकर्मी रहे नदारद, कंपनी पर जुर्माना

गया. मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में सेकेंड शिफ्ट में गायब रहे सुरक्षाकर्मी व सफाई कर्मियों के खिलाफ अस्पताल प्रबंधन ने कार्रवाई की है. अस्पताल अधीक्षक डाॅ सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों ही कंपनियों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना किया गया. डाॅ सिन्हा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जब कुछ सुरक्षाकर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 9:46 AM
गया. मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में सेकेंड शिफ्ट में गायब रहे सुरक्षाकर्मी व सफाई कर्मियों के खिलाफ अस्पताल प्रबंधन ने कार्रवाई की है. अस्पताल अधीक्षक डाॅ सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों ही कंपनियों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना किया गया.

डाॅ सिन्हा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जब कुछ सुरक्षाकर्मी अस्पताल में ड्यूटी पर नहीं मिले तो कंपनी के सुरपवाइजर से पूछा गया. सुपरवाइजर ने बताया कि लगन की वजह से कुछ कर्मचारी छुट्टी पर हैं. अधीक्षक ने कहा कि छुट्टी की बात कंपनी ने अस्पताल प्रशासन को नहीं दी है. अधीक्षक इसकी जानकारी मगध प्रमंडल आयुक्त को दी. आयुक्त के ही निर्देश पर कार्रवाई हुई है.

Next Article

Exit mobile version