गया. अॉफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (आेटीए) में 11वीं पासिंग आउट परेड व पिपिंग सेरेमनी शनिवार काे हाेनी है. इससे पहले शुक्रवार की शाम मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले में आर्मी के जवान कई हैरतअंगेज करतब व शाैर्य का प्रदर्शन करेंगे.
आेटीए की पीआरआे लेफ्टिनेंट कर्नल मिताली मधुमिता (सेना मेडल) ने बताया कि बुधवार काे आेटीए कैंपस में स्थित बाेधिसत्व हॉल में दिन के साढ़े 12 बजे पास आउट हाे रहे कैडेट के बेहतर प्रदर्शन के लिए कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी का आयाेजन किया गया है. इसमें कमांडेट अवार्ड देंगे. व्यक्तिगत व बटालियन के विभिन्न क्षेत्राें में बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें नवाजा जायेगा.
कमांडेंट बैनर भी बेहतर प्रदर्शन करनेवाले टीम काे साैंपा जायेगा. इससे पहले प्रेस वार्ता कर पासिंग आउट परेड व मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले की जानकारी दी जायेगी.