50 केंद्रों पर होगी पार्ट थ्री की परीक्षा
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय द्वारा 25 मार्च से स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा ली जायेगी. इसके लिए गया, पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, नवादा, दानापुर, खगौल, बाढ़, बख्तियारपुर, सोहसराय, उदंतपुरी, बिहारशरीफ, हिलसा, दाउदनगर, मसौढ़ी व शेरघाटी के 50 कॉलेजों में परीक्षा के केंद्र बनाये गये हैं. इसमें 90 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों के शामिल होने की सूचना […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय द्वारा 25 मार्च से स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा ली जायेगी. इसके लिए गया, पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, नवादा, दानापुर, खगौल, बाढ़, बख्तियारपुर, सोहसराय, उदंतपुरी, बिहारशरीफ, हिलसा, दाउदनगर, मसौढ़ी व शेरघाटी के 50 कॉलेजों में परीक्षा के केंद्र बनाये गये हैं. इसमें 90 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों के शामिल होने की सूचना है. मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने सभी तैयारी पूरी कर ली है.
विभाग द्वारा कॉलेजों को प्रवेश पत्र निर्गत किया जा रहा है. स्नातक तृतीय खंड के कला, विज्ञान व वाणिज्य (प्रतिष्ठा व सामान्य) विषयों की परीक्षा को चार ग्रुपों में बांट कर लिया जायेगा. 25 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षा तीन अप्रैल तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक व द्वितीय पाली दो बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित है. इसके बाद पांच से सात अप्रैल तक प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) परीक्षा ली जायेगी. उधर, 29 मार्च को बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए कई कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. ऐसे में संभावना है कि 29 मार्च को आयोजित होने वाली पार्ट थ्री की परीक्षा की तिथि बढ़ायी जा सकती है.
मगध जोन के परीक्षा केंद्र
मगध विश्वविद्यालय द्वारा मगध जोन क्षेत्र के 28 कॉलेजों में परीक्षा का केंद्र बनाये गये हैं. इसमें एएम कॉलेज गया, जेजे कॉलेज गया, एमजी कॉलेज गया, गया इवनिंग कॉलेज गया, एमएसवाइ कॉलेज गया, एसपीवाइ कॉलेज गया, महावीर कॉलेज गया, जेकेवाइ कॉलेज गया, एसएसवाइ कॉलेज गया, मीना देवी इवनिंग कॉलेज गया, आरएसएस इवनिंग कॉलेज (डेल्हा) गया, एसएमएसजी कॉलेज शेरघाटी, एसएस कॉलेज जहानाबाद, एसएनएस कॉलेज जहानाबाद, एएनएस कॉलेज जहानाबाद, एसजेएस कॉलेज (कुर्था) अरवल, एफ संडा कॉलेज अरवल, आरएमडब्ल्यू कॉलेज नवादा, एसकेएम कॉलेज नवादा, एसआरएस कॉलेज नवादा, अग्रवाल इवनिंग कॉलेज नवादा, आरएलएसवाइ इवनिंग कॉलेज नवादा, आरएलएसवाइ कॉलेज औरंगाबाद, केएसएम कॉलेज औरंगाबाद, एएनएसएम कॉलेज औरंगाबाद, दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर, महिला कॉलेज दाउदनगर व बीपीएसपी बीएड कॉलेज दाउदनगर शामिल हैं. उक्त 28 सेंटरों पर मगध जोन के 73 कॉलेजों से 49 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे.
पटना जोन के 22 कॉलेजों में केंद्र
एमयू के पटना डिवीजन के कॉलेजों का केंद्र पटना जोन के 22 कॉलेजों में बनाया गया है. इसमें डीएन कॉलेज मसौढ़ी, पीएलएस कॉलेज मसौढ़ी, बीएलपी कॉलेज मसौढ़ी, आरपीएस कॉलेज पटना, एसजीडीएम कॉलेज पटना, कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना, टीपीएस कॉलेज पटना, बीडी कॉलेज पटना, जेडी वुमेंस कॉलेज पटना, अरविंद महिला कॉलेज पटना, जीडीएम कॉलेज पटना, बीएस कॉलेज दानापुर, जेएनएल कॉलेज खगौल, एएनएस कॉलेज बाढ़, आरएलएसवाइ कॉलेज बख्तियारपुर, किसान कॉलेज सोहसराय, एसपीएम कॉलेज उदंतपुरी, केएसटी कॉलेज सोहसराय, पीएमएस कॉलेज बिहारशरीफ, सोघरा कॉलेज (सोघरा) बिहारशरीफ, एसयू कॉलेज व एसपी कॉलेज हिलसा शामिल हैं. उक्त 22 केंद्रों पर 80 कॉलेजों के सेंटर हैं. इनर केंद्रों पर 42 हजार से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा देंगे.