गया: गया शहर के 28 वर्षीय दिलशाद अय्युबी ने रेल यात्रियों को जागरूक करने के लिए 14 मिनट की एक फिल्म बनायी है. दिलशाद ने फिल्म ‘मूवी फॉर अ कॉज’ को रेलवे सुरक्षा बल (इस्ट कोस्ट रेलवे) के साथ मिल कर बनाया है.
दिलशाद ने बताया कि इस फिल्म को देश के बड़े स्टेशनों पर दिखाने की मंजूरी मिल गयी है. फिल्म लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ नशाखोरी से बचने के लिए जागरूक करेगी.
इस फिल्म को पहली बार विशाखापट्टनम स्टेशन पर दिखाया गया. दिलशाद फिल्म के निर्देशक व अभिनेता भी हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म यू ट्यूब पर उपलब्ध है. दिलशाद भुवनेश्वर (ओड़िशा) स्थित एक आइटी कंपनी में कार्यरत हैं और सामाजिक मुद्दों पर लघु फिल्में बनाया करते हैं.