गया ओटीए से देश को मिलेंगे 97 नये सैन्य अधिकारी
गया : शहर स्थित अॉफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (आेटीए) के बाेधिसत्व हॉल में बुधवार को आयोजित कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी में पासआउट हाेनेवाले विभिन्न क्षेत्राें में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले कैडेटों को पुरस्कृत किया गया. आेटीए की आेर से इस बार 97 कैडेट आर्मी अफसर बन कर शनिवार को देश को समर्पित किये जायेंगे. इनमें 33 कैडेट्स स्पेशल […]
गया : शहर स्थित अॉफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (आेटीए) के बाेधिसत्व हॉल में बुधवार को आयोजित कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी में पासआउट हाेनेवाले विभिन्न क्षेत्राें में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले कैडेटों को पुरस्कृत किया गया. आेटीए की आेर से इस बार 97 कैडेट आर्मी अफसर बन कर शनिवार को देश को समर्पित किये जायेंगे. इनमें 33 कैडेट्स स्पेशल कमीशन अफसर (एससीआे) व 64 टेक्निकल इंट्री स्कीम (टीइएस) की ट्रेनिंग प्राप्त कर आर्मी इंजीनियर हाेकर पासआउट हाे रहे हैं.
आगामी 10 जून काे आेटीए की 11वीं पासिंग आउट परेड व पिपिंग सेरेमनी है. इससे पहले नाै जून की शाम मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले (मैड) हाेगा. इसमें मुख्य अतिथि सेना के पश्चिमी कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंदर सिंह (अति विशिष्ट सेवा मेडल एंड बार, विशिष्ट सेवा मेडल) हाेंगे तथा परमवीर चक्र विजेता रिटायर्ड सूबेदार मेजर एवं अॉनरेरी(मानद) कैप्टन बाना सिंह भी हिस्सा लेंगे.
शस्त्र उठाना है, ताे देश के लिए उठाएं : जनरल जग्गा
कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी के बाद पत्रकारों से आेटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल रजनीकांत जग्गा ने कहा कि आतंकवाद, नक्सल व अपराध के लिए बंदूक उठानेवाले युवा एक बार जरूर साेचें कि वे नुकसान किसका कर रहे हैं. यदि शस्त्र उठाना है, ताे युवा देश की रक्षा के लिए उठाएं. युवा सेना में आगे बढ़ कर भरती हों.