प्री मॉनसून की बारिश में भीगा शहर, मिली राहत
गया : चिलचिलाती धूप व गरमी से बेहाल लाेगाें काे बुधवार की दाेपहर हुई बारिश से राहत मिली, लेकिन बारिश के समाप्त हाेते ही ऊमस से लाेग परेशान दिखे. पिछले दिनाें की अपेक्षा तापमान में गिरावट नहीं आयी. माैसम विज्ञान केंद्र के अधिकारी के मुताबिक, बुधवार की दाेपहर 24.8 मिलीमीटर बारिश हुई. बारिश के बाद […]
गया : चिलचिलाती धूप व गरमी से बेहाल लाेगाें काे बुधवार की दाेपहर हुई बारिश से राहत मिली, लेकिन बारिश के समाप्त हाेते ही ऊमस से लाेग परेशान दिखे. पिछले दिनाें की अपेक्षा तापमान में गिरावट नहीं आयी. माैसम विज्ञान केंद्र के अधिकारी के मुताबिक, बुधवार की दाेपहर 24.8 मिलीमीटर बारिश हुई. बारिश के बाद शहर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मंगलवार काे अधिकतम 35.1 डिग्री व न्यूनतम 28.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. साेमवार काे अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस था. माैसम विज्ञानी ने बताया कि गुरुवार को भी बारिश की संभावना है.
आसमान में बादल छाये रहेंगे. हवा का दबाव कम हाेते ही बारिश शुरू हाे जायेगी. मॉनसून के आगाज के साथ किसान अपने खेताें में खरीफ फसल की तैयारी में जुट गये हैं. इधर, बारिश ने शहर में साफ-सफाई की पाेल खाेल कर रख दी. शहर के अधिकतर सड़काें पर मामूली बारिश से ही जलजमाव हाे गया. नालियां भरी हैं, जिसकी वजह से पानी की निकासी नहीं हाे पा रही है.