नये पार्षद नयी जिम्मेवारी लेने को तैयार
एकता के साथ बोधगया के चहुंमुखी विकास करने की अपील बोधगया : बोधगया के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों का शनिवार को एक होटल में अभिनंदन किया गया. बोधगया होटल एसोसिएशन के महासचिव सह महामाया होटल ग्रुप के चेयरमैन सुदामा कुमार की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में नगर पंचायत की अध्यक्ष बेलमंती देवी, उपाध्यक्ष मनोरमा देवी, […]
एकता के साथ बोधगया के चहुंमुखी विकास करने की अपील
बोधगया : बोधगया के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों का शनिवार को एक होटल में अभिनंदन किया गया. बोधगया होटल एसोसिएशन के महासचिव सह महामाया होटल ग्रुप के चेयरमैन सुदामा कुमार की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में नगर पंचायत की अध्यक्ष बेलमंती देवी, उपाध्यक्ष मनोरमा देवी, पार्षद विनोद कुमार सिंह, मुन्ना यादव, चंदेश्वर यादव, कुमारी प्रिया, बिंदेश्वरी देवी व शत्रुघ्न पांडेय शामिल हुए. पार्षदों को सुदामा कुमार व पूर्व पार्षद ममता देवी ने माला पहना कर अभिनंदन किया. इस अवसर पर सुदामा कुमार ने कहा कि नये अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को सभी पार्षदों का सहयोग मिलना जरूरी है
, ताकि बगैर किसी भेदभाव के बोधगया के सभी वार्डों का चहुंमुखी विकास किया जा सके. उन्होंने सबका साथ-सबका विकास का नारा देते हुए कहा कि पूर्व के लोगों से ज्यादा विकास कार्य करने के बाद ही अगली चुनाव में जनता आपको दोबारा मौका देगी. इस अवसर पर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने भी बोधगया क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने की बात कही. अभिनंदन समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता संजय यादव, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार, फुटपाथ संघ के अध्यक्ष शकील अहमद, छोटू खान, रामसेवक यादव, धर्मेंद्र यादव, छोटी, नवल किशोर सिंह उर्फ कुटु बाबू, राजेश गुप्ता, सिंकदर आलम, डब्ल्यू कुमार, सुनील कुमार, अधिवक्ता अशोक कुमार सहित अन्य गण्यमान्य शामिल हुए. अभिनंदन समारोह के बाद सामूहिक रूप से भोज का आयोजन किया गया.