छह पिस्टल व 11 मैगजीन के साथ दो गिरफ्तार

एक मुंगेर, तो दूसरा रोहतास के डेहरी का रहनेवाला मानपुर : गया के मानपुर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की देर शाम मुफस्सिल थाने की पुलिस ने दो युवकों को छह पिस्टल व 11 मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया. वजीरगंज कैंप के डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि मुंगेर से दो तस्कर ट्रेन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 3:15 AM

एक मुंगेर, तो दूसरा रोहतास के डेहरी का रहनेवाला

मानपुर : गया के मानपुर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की देर शाम मुफस्सिल थाने की पुलिस ने दो युवकों को छह पिस्टल व 11 मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया. वजीरगंज कैंप के डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि मुंगेर से दो तस्कर ट्रेन से पिस्टल लेकर डेहरी जा रहे थे. ये पिस्टल यूपी में अपराधियों को देनी थी. पुलिस हिरासत में लिये गये दोनों युवकों की पहचान हो चुकी है. एक युवक मुंगेर के नया रामनगर थाना क्षेत्र स्थित परहम गांव का रहनेवाला मनोहर दास है, तो दूसरा रोहतास जिले के डेहरी स्थित बारह पत्थर मुहल्ले का रहनेवाला मोहम्मद खुर्शीद आलम है.
युवकों ने पुलिस को बताया कि मुंगेर में एक पिस्टल की कीमत लगभग 10 से 12 हजार है. लेकिन, यूपी में उस पिस्टल को 15 से 20 हजार तक बेचा जाता है. सप्लायर खुर्शीद ने बताया कि अब तक तीन बार पिस्टलों की बड़ी खेप यूपी भेजी जा चुकी है. डीएसपी ने बताया कि इस तरह के हथियार गुंडागर्दी करनेवाले बदमाशों को ज्यादा पसंद है. इसमें नाइन एमएम की गोली लोड होती है. मैगजीन के अंदर नौ गोलियां एडजस्ट होती हैं. तस्कर मुंगेर शहर से लेकर यूपी तक अपनी जगह-जगह पैठ बना चुके हैं. मुफस्सिल थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version