मंदसौर में किसानों की हत्या का विरोध
जुलूस निकाल कर की नारेबाजी गया : मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों पर पुलिस द्वारा की गयी गोलीबारी में छह किसानों की हुई हत्या के विरोध में जिला किसान काउंसिल ने जुलूस निकाल कर धरना-प्रदर्शन किया़ प्रदर्शनकारी मध्यप्रदेश की सरकार की बर्खास्तगी व किसानों की फसलों का उचित मूल्य देकर उनके कर्ज माफ करने की […]
जुलूस निकाल कर की नारेबाजी
गया : मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों पर पुलिस द्वारा की गयी गोलीबारी में छह किसानों की हुई हत्या के विरोध में जिला किसान काउंसिल ने जुलूस निकाल कर धरना-प्रदर्शन किया़ प्रदर्शनकारी मध्यप्रदेश की सरकार की बर्खास्तगी व किसानों की फसलों का उचित मूल्य देकर उनके कर्ज माफ करने की मांग कर रहे थे. काउंसिल की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय में मांग पत्र सौंपा गया. सोमवार की सुबह काउंसिल के सदस्य अांबेडकर पार्क में एकत्रित हुए.
केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए लोग धरने पर बैठ गये़ जिलाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की फसलों का उचित मूल्य नहीं दे रही है. इससे किसानों की माली हालत दयनीय हो गयी है. देश में करीब तीन लाख किसान कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं. हक हकूक की मांग करनेवाले किसानों पर गोलियां बरसायीं जा रही हैं. किसानों की हत्या करनेवालों को फांसी दी जानी चाहिए. लाेगों ने शेरघाटी अनुमंडल के चिताव गांव के निकट मोरहर नदी से बालू का उठाव बंद करने व उचिरवां के छोटू मंडल के परिवार को मुआवजा दिये जाने की मांग की.