बिजली बिना पानी बंद, लोग बेहाल
गया: पिछले दो दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से डंडीबाग, बाइपास, चांदचौरा, नूतन नगर व राजेंद्र आश्रम के निवासी परेशान रहे. ढेर सारे परिवारों को बिजली की कमी में पानी की कमी से भी जूझना पड़ा. दिनचर्या प्रभावित होने के चलते दिनभर के लोगों के कामकाज पर प्रतिकूल असर पड़ा. बिजली विभाग के कार्यपालक […]
गया: पिछले दो दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से डंडीबाग, बाइपास, चांदचौरा, नूतन नगर व राजेंद्र आश्रम के निवासी परेशान रहे. ढेर सारे परिवारों को बिजली की कमी में पानी की कमी से भी जूझना पड़ा. दिनचर्या प्रभावित होने के चलते दिनभर के लोगों के कामकाज पर प्रतिकूल असर पड़ा.
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता (गया शहरी) बिनोद प्रजापति ने बताया कि डंडीबाग पावर सब-स्टेशन में बैटरी खराब होने के कारण आपूर्ति गड़बड़ायी थी. सहायक अभियंता राकेश कुमार निराला ने बताया कि मरम्मत कार्य के बाद शनिवार को दोपहर तक बिजली आपूर्ति शुरू हो गयी थी. हालांकि बाइपास, नूतन नगर, राजेंद्र आश्रम में बीच-बीच में लोगों को घंटों बिजली नहीं मिली. गुरुवार की रात नौ बजे से सुबह 10 बजे तक व शुक्रवार की रात आठ बजे के बाद से स्थिति बिगड़ गयी थी. शनिवार को तो दिन में दो बजे के बाद तक कई इलाकों में बिजली गायब थी.