वन नेशन, वन टैक्स के फायदों से बुनकरों को कराया अवगत
मानपुर: मानपुर शहर के पटवाटोली दुर्गास्थान परिसर में आगामी एक अप्रैल से देश में लागू होनेवाले जीएसटी बिल के प्रति बुनकरों को वन नेशन, वन टैक्स के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया. इस जागरूकता अभियान का नेतृत्व कर रहे एचडीएफसी बैंक पटना के चार्टड एकाउंटेंट अमरेश कुमार ने बताया कि आप व्यापार करते हैं, तो […]
मानपुर: मानपुर शहर के पटवाटोली दुर्गास्थान परिसर में आगामी एक अप्रैल से देश में लागू होनेवाले जीएसटी बिल के प्रति बुनकरों को वन नेशन, वन टैक्स के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया. इस जागरूकता अभियान का नेतृत्व कर रहे एचडीएफसी बैंक पटना के चार्टड एकाउंटेंट अमरेश कुमार ने बताया कि आप व्यापार करते हैं, तो दो तरह के कर (टैक्स) सरकार को अदा करते हैं.
पहला प्रत्यक्ष कर व दूसरा अप्रत्यक्ष कर के रूप में सरकार को भुगतान करते हैं. प्रत्यक्ष कर में इनकम टैक्स देना पड़ता है. वहीं अप्रत्यक्ष कर के अंदर आप सेल टैक्स, एमएस टैक्स आदि है. लेकिन एक जुलाई 2017 से जीएसटी लागू होने जा रहा है.
इसमें व्यापारियों को वन नेशन, वन टैक्स के तहत सिर्फ एक बार कर अदा करना होगा. इस मौके पर बुनकर नेता प्रेमनारायण पटवा, तारकेश्वर नाथ, अरुण कुमार, तेजनारायण प्रसाद, मनोज कुमार, एचडीएफसी मानपुर बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार आदि लोग मौजूद थे.