एमयू में अब तालाबंदी नहीं सिर्फ होगा धरना-प्रदर्शन

बोधगया : राज्य सरकार द्वारा कई काॅलेजों के संबद्धता को अस्वीकृत कर दिये जाने के बाद एमयू प्रशासन द्वारा वैसे काॅलेजों के माध्यम से स्नातक पार्ट टू के परीक्षा फॉर्म जमा करने पर रोक लगाये जाने के मामले को लेकर महाविद्यालय संबंद्धन संघ गुरुवार को एमयू मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन करेगा. संघ द्वारा पूर्व में घोषित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 9:54 AM
बोधगया : राज्य सरकार द्वारा कई काॅलेजों के संबद्धता को अस्वीकृत कर दिये जाने के बाद एमयू प्रशासन द्वारा वैसे काॅलेजों के माध्यम से स्नातक पार्ट टू के परीक्षा फॉर्म जमा करने पर रोक लगाये जाने के मामले को लेकर महाविद्यालय संबंद्धन संघ गुरुवार को एमयू मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन करेगा. संघ द्वारा पूर्व में घोषित तालाबंदी का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.

महाविद्यालय संबंद्धन संघ के संरक्षक शिववचन यादव ने बताया कि गुरुवार को एमयू की सिंडिकेट की बैठक का सम्मान करते हुए संघ ने निर्णय किया है कि गुरुवार को सिर्फ धरना-प्रदर्शन किया जायेगा, तालाबंदी का कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.उन्होंने बताया कि धरना-प्रदर्शन सुबह 11 बजे से शुरू होगा.

प्रतिकुलपति से मिले कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि : बिहार राज्य संबंद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मगध विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो केएन पासवान से मिले व संबद्धता रद्द किये जाने के मुद्दे पर बातचीत की. महासंघ के विश्वविद्यालय संयोजक कुमार राकेश कानन ने बताया कि बातचीत के दौरान संबंद्धन रद्द हुए काॅलेजों के मसले पर प्रतिकुलपति से विमर्श किया गया. इसमें संबंधित समस्याओं के समाधान के रास्ते निकालने को लेकर चर्चा की गयी.

उन्होंने बताया कि प्रतिकुलपति ने गुरुवार को सिंडिकेट की बैठक में सभी मुद्दों पर व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाने का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में महासंघ के प्रधान संयोजक डॉ शंभूनाथ प्रसाद सिन्हा,गया जिला इकाई के अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version