प्रतिदिन 16 टन अंगूर खा रहे गयावासी
गया : शहर के केदारनाथ मार्केट, एक नंबर गुमटी व गांधी मैदान के पास अंगूर की खूब बिक्री हो रही है. इसके अलावा गली-मुहल्लों में ठेलों पर भी खूब बिक्री हो रही है. अंगूर का सीजन लगभग समाप्त होने को है. इसलिए अगले माह से इसकी कीमत बढ़ाने की संभावना है. गया शहर में नासिक […]
गया : शहर के केदारनाथ मार्केट, एक नंबर गुमटी व गांधी मैदान के पास अंगूर की खूब बिक्री हो रही है. इसके अलावा गली-मुहल्लों में ठेलों पर भी खूब बिक्री हो रही है. अंगूर का सीजन लगभग समाप्त होने को है. इसलिए अगले माह से इसकी कीमत बढ़ाने की संभावना है. गया शहर में नासिक (महाराष्ट्र) से अंगूर मंगाये जाते हैं. खुदरा में थम्सअप अंगूर (छोटा दाना) 40-50 रुपये व सोनाका अंगूर (लंबा दाना) 70 से 80 रुपये किलो बिक रहा है.
गयावासी प्रतिदिन करीब 16 टन अंगूर खा रहे हैं. फल विक्रेता शंभु कुमार ने बताया कि केदारनाथ मार्केट में प्रतिदिन करीब एक ट्रक (16 टन) अंगूर की नीलामी होती है. प्रत्येक पेटी में करीब 20-21 किलो अंगूर होता है. फलों के थोक विक्रेता मोहम्मद असलम ने बताया कि गया शहर में नासिक से अंगूर मंगाये जाते हैं. अब अंगूर का सीजन खत्म होने लगा है. अगले माह से अंगूर के दाम बढ़ने लगेंगे. उन्होंने बताया कि थोक में गोल दाना अंगूर 750-850 रुपये व लंबा दाना अंगूर 850-100 रुपये पेटी (20 किलो) है.