14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार से ज्यादा पैसे को महत्व : देवकीनंदन

गया: वर्तमान दौर में सभी लोग पैसे के पीछे भाग रहे हैं. पैसा लोगों पर इतना हावी हो गया है कि लोग घर-परिवार से ज्यादा महत्व पैसे को देने लगे हैं. ये बातें सोमवार को विष्णुपद स्थित फल्गु नदी के तट पर गदाधर घाट पर श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ व प्रवचन करते हुए श्रद्धेय देवकीनंदन […]

गया: वर्तमान दौर में सभी लोग पैसे के पीछे भाग रहे हैं. पैसा लोगों पर इतना हावी हो गया है कि लोग घर-परिवार से ज्यादा महत्व पैसे को देने लगे हैं. ये बातें सोमवार को विष्णुपद स्थित फल्गु नदी के तट पर गदाधर घाट पर श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ व प्रवचन करते हुए श्रद्धेय देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने कहीं.

उन्होंने कहा कि कई लोग माता-पिता के बीमार होने पर उन्हें अस्पताल भेज देते हैं और रहने-सहने की व्यवस्था कर देते हैं. लेकिन, पैसा कमाने के चक्कर में खुद समय नहीं दे पाते, जो बेहद जरूरी है. अपने बुजुर्ग माता-पिता का सम्मान जरूर करें और उन्हें अधिक से अधिक समय दें. उन्होंने कहा कि आधुनिकता के चक्कर में लोगों का धर्म से जुड़ाव कम होता जा रहा है. यह चिंता का विषय है. धर्म के प्रति विश्वास होना अत्यंत जरूरी है.

उन्होंने कहा कि हमारे समाज में ऐसे लोग भी हैं, जो अपने सुख से सुखी नहीं हैं, बल्कि दूसरों के सुख से दुखी हैं. यही मानवीय भावना के विरुद्ध है. आपको हमेशा दूसरों के सुख में खुश व दूसरों के दुख से दुखी होना चाहिए. देवकीनंदन ठाकुर जी ने कहा कि भगवान विष्णु की नगरी गया में आकर वह काफी प्रसन्न हैं. ठाकुरजी महाराज का प्रवचन 30 मार्च तक पूर्वाह्न् 3.00 बजे से 7.00 तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें