VIDEO : जब गया में NH-2 पर मछली भरे ट्रक के पलटने पर जो हुआ, वह देखने लायक है

गया : बिहार की बौद्ध नगरी गया में रविवार की देर शाम मछली से भरे एक बड़े ट्रक का तिरपाल फट गया. उसके बाद ट्रक से लगभग 10 क्विंटल से ज्यादा मछलियां नेशनल हाइवे पर बिखर गयी. उसके बाद फिर क्या था. नेशनल हाइवे-2 से सटे शेरघाटी के नयाबाजार के लोगों कीलॉटरी लग गयी. भारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2017 2:42 PM

गया : बिहार की बौद्ध नगरी गया में रविवार की देर शाम मछली से भरे एक बड़े ट्रक का तिरपाल फट गया. उसके बाद ट्रक से लगभग 10 क्विंटल से ज्यादा मछलियां नेशनल हाइवे पर बिखर गयी. उसके बाद फिर क्या था. नेशनल हाइवे-2 से सटे शेरघाटी के नयाबाजार के लोगों कीलॉटरी लग गयी. भारी संख्या में लोग अचानक जमा हो गये और मछलियों को लूटने लगे. मछली लूटने की ऐसी होड़ मची कि मात्र कुछ ही मिनटों में वहां एक मछली की बच्ची भी नहीं दिखी.



लोगों ने आनन-फानन में कपड़े, बरतन और बाकी घर से मछली रखने का सामान लाकर मछली चुनने लगे और उन्होंने कुछ ही मिनटों में मछली लूट ली. मछली के ट्रक पलटने की खबर इलाके में आग की तरह फैली और मछलियों को लूटने-बटोरने के लिए भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. आस-पास खड़े लोगों ने इस दृश्य का वीडियो बना लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और खूब लोग इसे देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें-
बेलदारी टोले के घरों में घुसा नाले का गंदा पानी

Next Article

Exit mobile version