बोधगया में चल रहे एनजीओ गांवों में चलायेंगे अभियान

बोधगया: बोधगया में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाएं (एनजीओ) जन्म प्रमाणपत्र बनाने के लिए प्रखंड के गांवों में लोगों को जागरूक करेंगी. यह निर्णय बुधवार को बोधगया के होटल महामाया पैलेस में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में कहा गया कि जानकारी के अभाव में गांवों में लोग अपने बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र नहीं बना पाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2014 9:30 AM

बोधगया: बोधगया में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाएं (एनजीओ) जन्म प्रमाणपत्र बनाने के लिए प्रखंड के गांवों में लोगों को जागरूक करेंगी. यह निर्णय बुधवार को बोधगया के होटल महामाया पैलेस में हुई बैठक में लिया गया.

बैठक में कहा गया कि जानकारी के अभाव में गांवों में लोग अपने बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र नहीं बना पाते हैं, जबकि बच्चों को स्कूलों में दाखिला कराने सहित अन्य कार्यो में जन्म प्रमाणपत्र की जरूरत पड़ती है. इसलिए जन्म प्रमाणपत्र बनाने के लिए बोधगया के आसपास के गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जाये.

बैठक में चिल्ड्रेन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदामा कुमार, ए फ्यूचर ऑफ चिल्ड्रेन इन बोधगया सोसाइटी के सागर कुमार, एमएचएफसी के धर्मेद्र कुमार, निरंजना पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट से देवेंद्र कुमार पाठक, होप चैरिटेबल ट्रस्ट से संजय यादव, केडब्ल्यू से अमरदीप कुमार, इडीएलटी के संस्थापक सचिव राजेश कुमार, बुद्धा विकलांग विकास संस्थान के सचिव दिलीप कुमार व होहमांदो चैरिटेबल ट्रस्ट के बैजू यादव शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version