आया डोंगल हस्ताक्षर, जल्द निबटायें आवेदन : सीओ

गया: नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण अंचलाधिकारी (सीओ) धीरज कुमार ने किया. निरीक्षण के दौरान सीओ ने आरटीपीएस के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि प्रमाणपत्रों के लिए आये ऑनलाइन आवेदनों को जल्द निष्पादित किया जाये. उन्होंने बताया कि डोंगल हस्ताक्षर आ गया है. ऑनलाइन आवेदन किये लोगों को अब जल्द से जल्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2014 9:32 AM

गया: नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण अंचलाधिकारी (सीओ) धीरज कुमार ने किया. निरीक्षण के दौरान सीओ ने आरटीपीएस के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि प्रमाणपत्रों के लिए आये ऑनलाइन आवेदनों को जल्द निष्पादित किया जाये.

उन्होंने बताया कि डोंगल हस्ताक्षर आ गया है. ऑनलाइन आवेदन किये लोगों को अब जल्द से जल्द आय, जाति व आवासीय आदि प्रमाणपत्र मिलेंगे. इस दौरान आरटीपीएस के कर्मचारियों ने कई महीनों से कंप्यूटर का यूपीएस खराब रहने की सूचना सीओ को दी.

कर्मचारियों का कहना है कि यूपीएस खराब रहने के कारण आवेदनों का समय पर निष्पादन नहीं हो पाता है. इस कारण आये दिन केंद्र हंगामा होता रहता है. इस पर सीओ ने आश्वासन दिया है कि लोकसभा चुनाव खत्म होते ही यूपीएस को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों से बात की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version