फल्गु में आया पानी, अब लेयर आयेगा ऊपर
गया : पांच दिनाें से गया में हाे रही मॉनसून की बारिश के बाद गया की लाइफलाइन फल्गु नदी में पानी आ गया. फल्गु बरसाती नदी हाेने की वजह से इसमें सालाेंभर पानी नहीं रहता. झारखंड के हजारीबाग इलाके में अच्छी बारिश हाेने के बाद फल्गु में पानी आ जाता है. इस नदी में पानी […]
गया : पांच दिनाें से गया में हाे रही मॉनसून की बारिश के बाद गया की लाइफलाइन फल्गु नदी में पानी आ गया. फल्गु बरसाती नदी हाेने की वजह से इसमें सालाेंभर पानी नहीं रहता. झारखंड के हजारीबाग इलाके में अच्छी बारिश हाेने के बाद फल्गु में पानी आ जाता है.
इस नदी में पानी आ जाने से गरमी में काफी नीचे तक चला गया भू-जल स्तर अब मेनटेन हाे जायेगा. माैसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी में मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे से बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक 107.2 मिलीमीटर बारिश हाेने की जानकारी दी गयी है. बुधवार काे रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हाेती रही.
तापमान मंगलवार की तुलना में स्थिर रहा. बुधवार काे अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री व न्यूनतम 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मंगलवार काे अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा.