भतीजी, भाई व भाभी की हत्या
डुमरिया : भतीजी के साथ दुष्कर्म की कोशिश डुमरिया : डुमरिया थानांतर्गत खड़िदा पंचायत के खतपाल गांव में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात अपनी नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहे एक शख्स ने विरोध करने पर भतीजी, बड़े भाई और भाभी की कटारी मारकर नृशंस हत्या कर दी तथा भतीजे को गंभीर रूप […]
डुमरिया : भतीजी के साथ दुष्कर्म की कोशिश
डुमरिया : डुमरिया थानांतर्गत खड़िदा पंचायत के खतपाल गांव में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात अपनी नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहे एक शख्स ने विरोध करने पर भतीजी, बड़े भाई और भाभी की कटारी मारकर नृशंस हत्या कर दी तथा भतीजे को गंभीर रूप से घायल कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम सुधांशु महाकुड़ (34) है,
जबकि मृतकों में उसका बड़ा भाई गुरुचरण महाकुड़, भाभी विमला महाकुड़ (30) और भतीजी आलोचना महाकुड़ (15) शामिल हैं. सुधांशु के हमले में उसका भतीजा राजेश महाकुड़ (14) गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए टीएमएच रेफर किया गया है. आलोचना भागाबांधी उत्क्रमित हाइस्कूल में कक्षा नौ की छात्रा थी, जबकि राजेश शिशु मंदिर डुमरिया में कक्षा आठ का छात्र है. गुरुचरण का एक और बेटा राजाराम महाकुड़ है जो सोनारी में रहकर कुछ प्राइवेट काम करता है. घटना को अंजाम देकर सुधांशु भागकर डुमरिया थाना पहुंचा
और पुलिस से कहा कि उसने तीन को मार डाला है, उसे भी मार डाला जाये. आंशिक रूप से जख्मी सुधांशु महाकुड़ का सीएचसी में इलाज कराया गया. Âबाकी पेज 15 पर सूचना पाकर डीएसपी अजित कुमार बिमल और डुमरिया थाना प्रभारी मो कुद्दुश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शवों को कब्जे में लिया.
जो सामने आया उसे मार डाला : घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, गुरुचरण महाकुड़ और उसकी पत्नी बिमला महाकुड़ घर के आंगन में सोये थे जबकि उनकी 15 वर्षीया बेटी आलोचना महाकुड़ तथा पुत्र राजेश महाकुड़ (14) घर के अंदर कमरे में सोये थे. आरोपी सुधांशु ने घर में घुसकर भतीजी से शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया किया तो उसने हल्ला करना शुरू कर दिया. इससे घबराकर आरोपी ने कटारी से उसकी हत्या कर दी.
आरोपी के अनुसार, हल्ला सुनकर उसका बड़ा भाई गुरुचरण महाकुड़ घर में आ घुसा तो उसने कटारी से उसकी भी हत्या कर दी. इसके बाद उसकी भाभी बिमला महाकुड़ तो उसने उसकी भी हत्या कर दी. इसके बाद उसने कटारी से भतीजे राजेश महाकुड़ के पेट में वार किया. लेकिन राजेश किसी तरह बचकर अपनी चाची चंपा महाकुड़ के पास पहुंचा और उसकी घटना की जानकारी दी. दोनों ने शोर मचाया तो ग्रामीण आ जुटे.
ग्रामीणों की भीड़ को देख आरोपी वहां से कटारी लेकर भाग निकला और सीधे थाना पहुंचा. थाने में उसने पुलिस से कहा कि उसने तीन की हत्या की है, उसे भी मार दिया जाये. घटना को अंजाम देने में उसका हाथ भी कट गया था. पुलिस ने कटारी को जब्त कर लिया और इलाज के लिए उसे सीएचसी में भर्ती कराया.
कटारी से हमले में भतीजा भी घायल, टीएमएच रेफर
घटना के बाद आरोपी ने खुद थाना पहुंच किया सरेंडर