82 साल के हुए दलाई लामा मना बर्थडे, लगे 100 पौधे

नीम, आंवला, गुलमोहर, जामुन पीपल व सेमल के लगाये गये 100 पौधे बोधगया : दलाई लामा के 82वें जन्मदिन पर गुरुवार को बोधगया के चिल्ड्रेन पार्क में पौधारोपण किया गया. इसमें नीम, आंवला, गुलमोहर, जामुन, पीपल व सेमल के 100 पौधे लगाये गये. पौधारोपण का काम रोटरी क्लब (बोधगया) व ग्लोबल एनजीओ एसोसिएशन (बोधगया) के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 10:37 AM
नीम, आंवला, गुलमोहर, जामुन पीपल व सेमल के लगाये गये 100 पौधे
बोधगया : दलाई लामा के 82वें जन्मदिन पर गुरुवार को बोधगया के चिल्ड्रेन पार्क में पौधारोपण किया गया. इसमें नीम, आंवला, गुलमोहर, जामुन, पीपल व सेमल के 100 पौधे लगाये गये. पौधारोपण का काम रोटरी क्लब (बोधगया) व ग्लोबल एनजीओ एसोसिएशन (बोधगया) के साथ ही होटल एसोसिएशन बोधगया व विभिन्न बौद्ध मठों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
पौधारोपण कार्यक्रम में नगर पंचायत की अध्यक्ष बेलमंती देवी व उपाध्यक्ष मनोरमा देवी सहित रोटरी क्लब के अध्यक्ष रणविजय सिंह, सचिव देवेंद्र पाठक, ग्लोबल एनजीओ के अध्यक्ष दीपक कुमार, आनंद बिक्रम, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष जय सिंह, महासचिव संजय कुमार सिंह, महायाना गेस्ट हाउस से थिनले, डॉ एएन तेतरवे, डॉ राजेश कुमार, विवेक कुमार कल्याण, मनोरंजन प्रसाद समदर्शी, ब्रजेश कुमार, अश्विनी कुमार, संजय यादव, कमलेश कुमार, डॉ अमरदीप कुमार, शंकर यादव, अशोक यादव, विकास कुमार, विनय सिंह, महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के भिक्षु, ऑल इंडिया भिक्खु संघ के प्रतिनिधि, नेशनल एंटी करप्शन ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि के साथ-साथ सिद्धार्थ कंपैशन ट्रस्ट के स्टूडेंट्स शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version