Advertisement
विद्यार्थी परिषद व छात्र जदयू ने जलाया कुलपति का पुतला
सीनेट की बैठक के दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज का किया विरोध गया : मगध विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक के दौरान मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी परिषद के छात्रों पर लाठी चार्ज करने के विरोध में गुरुवार को कुलपति आवास के बाहर परिषद के कार्यकर्ताओं ने वीसी का पुतला […]
सीनेट की बैठक के दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज का किया विरोध
गया : मगध विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक के दौरान मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी परिषद के छात्रों पर लाठी चार्ज करने के विरोध में गुरुवार को कुलपति आवास के बाहर परिषद के कार्यकर्ताओं ने वीसी का पुतला फूंका. साथ ही, निर्दोष छात्रों पर किये गये मुकदमा को वापस करने की मांग की. उधर, छात्र जदयू ने भी एएम कॉलेज के गेट पर कुलपति का पुतला फूंका व अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करने वालों की आवाज को दबाने के लिए लाठी चार्ज करने की निंदा की.
मानपुर : विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने गुरुवार को जगजीवन कॉलेज के गेट पर कुलपति का पुलता दहन किया व नारे लगाये. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य अभिषेक कुमार ने किया़ शांतिपूर्ण ढंग से मांग करने जा रहे निर्दोष छात्रों पर लाठी चलाने की घटना से साफ जाहिर होता कि विवि प्रशासन छात्र विरोधी है. माैके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य मधुरेंद्र मनोहर, नगर मंत्री मोनू कुमार, रजनीकांत, माथुर सिंह, राहुल कुमार, अभिषेक आनंद, विवेकानंद कुमार आदि मौजूद थे.
टिकारी : लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को एसएन सिन्हा कॉलेज के गेट पर वीसी का पुतला फूंका व इस्तीफे की मांग की. छात्र नेता गुड्डू कुमार ने कहा कि कुलपति को अविलंब हटाया जाये, नहीं तो चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. इस मौके पर छात्र नेता राजीव केसरी ने उज्ज्वल सिंह, नवीन सिंह, प्रियांशु, राजा कुमार, सूरज कुमार, सौरभ कुमार, शिवानंद मिश्रा व मोनू कुमार शामिल थे. छात्र जदयू ने भी लाठीचार्ज की निंदा की है. छात्र जदयू के नेता कुंदन कुशवाहा ने कहा कि एमयू का यह दमनकारी कदम है. निंदा करनेवालों में कमलेश कुमार कौशल, अविनाश यादव, प्रवीण यादव व मंटू कुमार अादि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement