18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टूडेंट्स में लिंग आधारित जागरूकता जरूरी : कुसुम

गया : गया कॉलेज में जल्द ही वुमेन एजुकेशन से संबंधित कोर्स की शुरुआत होगी. इस बाबत मगध विश्वविद्यालय (एमयू) की तीन सदस्यीय टीम ने गया कॉलेज का निरीक्षण किया. इस टीम में शामिल एमयू के डिपार्टमेंट ऑफ वुमेन एजुकेशन की निदेशक प्रो (डॉ) कुसुम कुमारी, अंगरेजी विभाग की अध्यक्ष प्रो रहमत जहां व प्रो […]

गया : गया कॉलेज में जल्द ही वुमेन एजुकेशन से संबंधित कोर्स की शुरुआत होगी. इस बाबत मगध विश्वविद्यालय (एमयू) की तीन सदस्यीय टीम ने गया कॉलेज का निरीक्षण किया. इस टीम में शामिल एमयू के डिपार्टमेंट ऑफ वुमेन एजुकेशन की निदेशक प्रो (डॉ) कुसुम कुमारी, अंगरेजी विभाग की अध्यक्ष प्रो रहमत जहां व प्रो अशर्फी ने गया कॉलेज में स्थित मानविकी ब्लॉक का जायजा लिया.
यहां वुमेन एजुकेशन से संबंधित कोर्स शुरू कराने का प्रस्ताव है. मौके पर मौजूद गया कॉलेज के प्राचार्य प्रो शमसुल इसलाम व जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ आरएस नागमणि सहित अन्य अधिकारियों ने टीम को वुमेन एजुकेशन की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर संबंधित संसाधनों की विस्तृत जानकारी दी.
मौके पर मौजूद वुमेन एजुकेशन विभाग के को-ऑर्डिनेटर सह दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो शशि सिंह सहित अन्य शिक्षकों से बातचीत की और उनसे कई बिंदुओं पर जानकारी ली.
शुरू होगा सौ घंटे का सर्टिफिकेट कोर्स
प्रो (डॉ) कुसुम कुमारी ने बताया कि गया कॉलेज में विद्यार्थियों की संख्या काफी अधिक है. विद्यार्थियों के बीच सोसाइटी में फैली लैंगिक विषमता के प्रति जागरूकता जरूरी है. इसी योजना के तहत गया कॉलेज के प्राचार्य ने वुमेन एजुकेशन से संबंधित सौ घंटे का सर्टिफिकेट कोर्स, एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा व दो वर्षीय मास्टर डिग्री की पढ़ाई शुरू कराने की इच्छा जाहिर की थी.
इसी योजना को धरातल पर उतारने के लिए गया कॉलेज का दौरा किया गया. यहां संसाधनों की कमी नहीं है. फिलहाल गया कॉलेज में सौ घंटे का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की अनुमति दी जायेगी. इसके बाद एक वर्षीय पीडी डिप्लोमा की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दी जायेगी.
उन्होंने बताया कि वुमेन एजुकेशन से संंबंधित सौ घंटे का सर्टिफिकेट कोर्स करने के इच्छुक विद्यार्थियों को इंटर पास होना जरूरी है. इस कोर्स को पूरा करने के दौरान वह किसी अन्य काेर्स को भी कर सकते हैं. इसमें 80 घंटे की पढ़ाई क्लास रूम में होगी व 20 घंटे का प्रैक्टिकल कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें