मीनापुर: सिवाइपट्टी थाना के घोसौत गांव में पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह व रघई डाकघर के पोस्टमास्टर अजय कुमार सिंह के बीच सोमवार को हाथापाई हो गयी. इस दौरान फायरिंग भी की गयी. पुलिस ने दोनों सहोदर भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. मारपीट में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. इस संबंध में दोनों पक्षों ने सिवाइपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि वे घर पर बैठे थे. इसी बीच उसका भाई अजय सिंह व उसकी पत्नी प्रतिभा सिंह ने गाली-गलौज करते हुए हमला बोल दिया. पिस्टल निकाल कर फायरिंग की जिसमें वे बाल-बाल बच गये. साथ ही रॉड से सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया. बीच-बचाव करने आयी भावज रेणु सिंह की भी पिटाई की गयी. उन्होंने आलमीरा से आभूषण लूटने का आरोप लगाया है.
दूसरी ओर पोस्टमास्टर अजय कुमार सिंह ने भी भाई संजय सिंह, उनकी पत्नी मनोरमा सिंह व भावज रेणु सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इन लोगों ने हथियार से लैस होकर हमला बोल दिया. घर की पेटी में रखे डाक विभाग का सारा कागजात लूट लिया. गहना जेवर भी लूट लिया गया. मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.