1.40 करोड़ से होगा नगर पंचायत क्षेत्र का विकास

नगर पंचायत में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की पहली बैठक हुई कई विकास योजनाओं को लेकर किया गया प्रस्ताव पारित शेरघाटी : नगर निकाय चुनाव के बाद शेरघाटी नगर पंचायत(नपं) कार्यालय में सशक्त स्थायी समिति के साथ नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की पहली बैठक हुई. निर्णय लिया गया िक एक करोड़ चालीस लाख की राशि से शहर के सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2017 5:48 AM

नगर पंचायत में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की पहली बैठक हुई

कई विकास योजनाओं को लेकर किया गया प्रस्ताव पारित
शेरघाटी : नगर निकाय चुनाव के बाद शेरघाटी नगर पंचायत(नपं) कार्यालय में सशक्त स्थायी समिति के साथ नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की पहली बैठक हुई. निर्णय लिया गया िक एक करोड़ चालीस लाख की राशि से शहर के सभी वार्डों में विकास कार्य किये जायेंगे.
इस बारे में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि शहर में बेहतर नागरिक सुविधाओं के साथ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अतिरिक्त बीस सफाई मजदूरों को काम पर लगाने, कूड़े के उठान के लिए ट्रीपर की खरीदारी व चालक की बहाली, वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था करने, नई बाजार स्थित बस पड़ाव में डिलक्स शौचालय का निर्माण कराने का प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं, शहर के जेपी चौक, राम मंदिर व टॉउन हाल के समीप पार्क बनाने,
सबके लिए आवास योजना के तहत लाभुकों का चयन कर सूची नगर विकास को सौंपने तथा शहर के सभी मकानों को यूनिक नंबर उपलब्ध कराने पर भी सहमति बनी. इसके अलावा नगर पंचायत में कार्यरत कर्मियों की ड्यूटी भी तय की है. साथ ही शहर में खराब पड़े चापाकल को तत्काल ठीक कराने तथा शहर में घर-घर पेयजल आपूर्ति के लिए वर्षों से बनकर तैयार जल मीनार को नगर पंचायत को सौंपे जाने के लिए पीएचइडी के जेइ रमेश कुमार को कहा गया है. पार्षदों ने आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन को नियमित करने एवं बच्चों को मिलने वाले पोषाहार को नियमित करने को कहा है. बैठक में मुख्य पार्षद लीलावती देवी, उपमुख्य पार्षद दीनानाथ पांडेय, कार्यपालक सुनील कुमार लाल दास, पार्षद प्रेम प्रकाश सिंह, रामलखन पासवान, साजिदा शाही, गीता देवी, रजिया प्रवीण, नसीमा खातून, बंटी देवी, किरण देवी, सच्चु देवी, अशोक सिंह, भरत चौधरी, सुमित्र देवी, विनीता देवी, प्रभात कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version