प्रभात खबर का मोहल्ला धमाल आज चंदौती में
प्यारा घराना परिसर में होगा कार्यक्रम गया : एक आम धारणा है कि अपार्टमेंट्स में रहनेवाले बाहरी दुनिया से काफी हद तक दूर रहते हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स आधारित साधन-संसाधनों को छोड़ दें, तो आमतौर पर बाहरी दुनिया से अलग दिखनेवाले अपार्टमेंट्स व फ्लैट्स में रह रहे महिलाओं व बच्चों के लिए खेलकूद व मनोरंजक कार्यक्रमों में […]
प्यारा घराना परिसर में होगा कार्यक्रम
गया : एक आम धारणा है कि अपार्टमेंट्स में रहनेवाले बाहरी दुनिया से काफी हद तक दूर रहते हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स आधारित साधन-संसाधनों को छोड़ दें, तो आमतौर पर बाहरी दुनिया से अलग दिखनेवाले अपार्टमेंट्स व फ्लैट्स में रह रहे महिलाओं व बच्चों के लिए खेलकूद व मनोरंजक कार्यक्रमों में भाग लेना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने या दर्शक-श्रोता के रूप में इनका आनंद उठाने के लिए समय व सुरक्षा की गारंटी इनके सामने एक बड़ी चुनौती होती है.
इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए प्रभात खबर ने अपने ऐसे पाठकों के लिए रास्ता निकाला है. वह यह कि मनोरंजक व ज्ञानवर्द्धक कार्यक्रम उनके पास-पड़ोस में ही किये-कराये जायें, ताकि पूरी सहजता के साथ इनकी भी भागीदारी हो सके. इसी ध्येय के साथ 9 जुलाई, 2017 यानी रविवार को शाम 5 से 7 बजे के बीच चंदौती मोड़ के पास प्यारा घराना परिसर में मोहल्ला धमाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ऊपरोक्त कार्यक्रम में तरह-तरह के इवेंट्स होंगे, जिनमें बच्चों व महिलाओं की खास भागीदारी होगी. इवेंट्स ऐसे, जिनमें भाग लेना सबके लिए सहज-सरल होगा. जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, रसलपुर,
गया, के सहयोग से आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में भाग लेनेवालों की रुचि का खास ध्यान रखा गया है. यहां छोटे बच्चों के लिए डांस और बैलेंस रेस प्रतियोगिता होगी. महिला प्रतिभागियों का ध्यान रखते हुए पासिंग द पार्सल, म्युजिकल चेयर्स व अंत्याक्षरी का भी आयोजन किया जायेगा. बताया गया है कि डांस में बेहतरी के गुर सिखाने के लिए एक अलग सत्र भी होगा, जिसमें सबकी भागीदारी हो सकती है. यहां ‘फैमिली नंबर वन’ नामक एक अलग कार्यक्रम भी प्लान का हिस्सा है, जिसमें हर फ्लैट से परिवार के अधिक से अधिक सदस्यों की उपस्थिति रहेगी. जानकारी के मुताबिक, इस आयोजन के अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिये जायेंगे.