होगा मेंटेनेंस, आज शहर के कई इलाकों में नहीं रहेगी बिजली
गया : रविवार को गोदाम व दिग्घी तालाब के एक बड़े इलाके में बिजली गुल रहेगी. इंडिया पावर की ओर से बताया गया है कि गोदाम फीडर से सुबह 10:30 बजे व दिग्घी तालाब फीडर से दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक बिजली नहीं रहेगी. इस दौरान दोनों जगहों पर मेंटेनेंस का काम […]
गया : रविवार को गोदाम व दिग्घी तालाब के एक बड़े इलाके में बिजली गुल रहेगी. इंडिया पावर की ओर से बताया गया है कि गोदाम फीडर से सुबह 10:30 बजे व दिग्घी तालाब फीडर से दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक बिजली नहीं रहेगी. इस दौरान दोनों जगहों पर मेंटेनेंस का काम किया जायेगा. गोदाम फीडर के बंद रहने से चूना गली, केपी रोड, पुरानी गोदाम, कठोकर तालाब व मुरारपुर इलाके प्रभावित होंगे. वहीं, दिग्घी तालाब फीडर के बंद रहने से राजेंद्र आश्रम, कोयरीबारी, जिला स्कूल, पीरमंसूर, केदारनाथ मार्केट, रमना रोड व रमना लोहापट्टी में बिजली नहीं रहेगी.