तीन घंटे के अंदर जिले में 102 एमएम बारिश
सुबह से कड़ी धूप के बीच बेचैन कर देने वाली गर्मी से परेशान लोगों को शाम में हुई मूसलधार बारिश ने राहत दिलायी. शाम चार बजे के बाद से मौसम में बदलाव आया.
गया. सुबह से कड़ी धूप के बीच बेचैन कर देने वाली गर्मी से परेशान लोगों को शाम में हुई मूसलधार बारिश ने राहत दिलायी. शाम चार बजे के बाद से मौसम में बदलाव आया. आसमान में बादल घिर आने के साथ तेज हवा चली और फिर मेघ गर्जन के बीच वज्रपात और मूसलधार बारिश. बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया. शाम पांच से आठ बजे तक 102 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. वहीं, हवा की रफ्तार 16 किमी प्रतिघंटा रही. गुरुवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को भी मूसलधार बारिश की संभावना है. शाम में करीब ढ़ाई घंटे तक लगातार जमकर हुई बारिश के बाद शहर में पैदल चलना मुश्किल हो गया. मूसलधार बारिश की वजह से शाम का बाजार प्रभावित हुआ. कोई कहीं नहीं निकल पा रहा था. जो लोग बाजार निकले थे, वे वहीं फंसे रहे. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी जलजमाव की वजह से प्रभावित हुई. हालांकि ऐसी बारिश से मूंग आदि फसलों को नुकसान हुआ है. धान की रोपनी चूंकि शुरू हो गयी, जिसके लिए ऐसी बारिश की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है