बुनकरों ने कहा-बिल नहीं सुधारा, तो भुगतान नहीं
मानपुर : मानपुर दुर्गा स्थान परिसर में शनिवार देर शाम सूती वस्त्र उद्योग से जुड़े बुनकरों की बैठक आयोजित की गयी़ इसमें बुनकरों ने बिजली बिल से संबंधित समस्याओं को रखा. बुनकर मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम नारायण पटवा ने कहा कि मानपुर के अंदर से इंडिया पावर कंपनी को एक से सवा करोड़ रुपये […]
मानपुर : मानपुर दुर्गा स्थान परिसर में शनिवार देर शाम सूती वस्त्र उद्योग से जुड़े बुनकरों की बैठक आयोजित की गयी़ इसमें बुनकरों ने बिजली बिल से संबंधित समस्याओं को रखा. बुनकर मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम नारायण पटवा ने कहा कि मानपुर के अंदर से इंडिया पावर कंपनी को एक से सवा करोड़ रुपये प्रति माह राजस्व दिया जाता रहा है. लेकिन, पिछले तीन माह से इस कंपनी द्वारा विद्युत पावर फैक्टर लागू कर दिया गया है, जो सूती वस्त्र उत्पादकों को बोझ साबित हो रहा है.
पहले की अपेक्षा दोगुना कंपनी बिजली बिल भेज रही है. बैठक में आये गोपाल पटवा ने लोगों से इस समस्या पर राय लिया तो सभी ने एक स्वर में निर्णय लिया कि कंपनी जब तक हमारे बिजली बिल में सुधार नहीं करती तब तक कोई भी बुनकर पैसे का भुगतान नहीं करेगा. जितेंद्र पटवा ने बताया कि पावरलूम बिजली के बढ़ती बिल के कारण बंद हो सकती है. क्योंकि, बढ़ती बिल के कारण कुल अामदनी का दोगुना बिल कंपनी भेज रही है. इसके खिलाफ एक शिष्टमंडल जल्द पटना जाकर उद्योग विभाग के प्रधान सचिव से बात करेगी व अपनी समस्या से अवगत करायेगी. इस मौके पर पवन कुमार पटवा, अजय तांती, संतोष तांती, महेश पटवा के अलावा सैकड़ों बुनकर मौजूद थे.