”शौचालय बनाएं व करें उपयोग”

सेवरा राजकीय मध्य विद्यालय में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पर कार्यशाला डुमरिया : सेवरा राजकीय मध्य विद्यालय में रविवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बीडीओ अजेष कुमार ने कहा कि सिर्फ शौचालय का निर्माण करना ही अंतिम उद्देश्य नहीं है. यह योजना सफल तभी होगी, जब लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 5:36 AM

सेवरा राजकीय मध्य विद्यालय में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पर कार्यशाला

डुमरिया : सेवरा राजकीय मध्य विद्यालय में रविवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बीडीओ अजेष कुमार ने कहा कि सिर्फ शौचालय का निर्माण करना ही अंतिम उद्देश्य नहीं है. यह योजना सफल तभी होगी, जब लोग खुले में शौच करने से संबंधित आदत को छोड़ कर शौचालय का प्रयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोई मशीनरी समान का उपयोग नहीं होने पर वह खराब हो जाती है,उसी प्रकार से यदि शौचालय का प्रयोग नहीं हुआ तो घर के सभी लोगों का स्वास्थ्य खराब हो जायेगा. बीडीओ ने कहा कि अभी भी पंचायत के कुछ वार्ड ऐसे हैं, जहां 10 फीसदी कामकाज बाकी है. उन्होंने मुखिया व प्रखंड को-ऑर्डिनेटर को शेष कामकाज को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
जैविक खाद के रूप में मल का होगा उपयोग: बीडीओ ने कहा कि सरकार ने कुशल इंजीनियरों के सहयोग से शौचालय का डिजाइन तैयार कराया है. शौचालय के लिए दो गड्ढा बनाया जाता है. एक गड्ढा भरने के बाद दूसरा को चालू करे. कुछ समय के बाद पहले गड्ढे वाला मल एक जैविक खाद के रूप में तैयार हो जाता है. किसान उसका इस्तेमाल खेतों में फसल की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के काम में भी किसान ले सकते हैं. बीडीओ ने कहा कि घर में शौचालय नहीं होने व शौच के लिए बाहर जाने के क्रम में ही महिलाएं अधिकतर यौन शोषण, छेड़खानी व दुष्कर्म का शिकार होती हैं. आये दिन समाचार पत्रों में ऐसी खबर पढ़ने को मिला करता है. नेपाल जैसा गरीब देश आज के समय में पूरा देश खुले में शौच मुक्त है. लेकिन, दुर्भाग्य है कि यहां लोग शौचालय का निर्माण तो कर देते हैं पर उसका उपयोग महिलाएं गोईठा रखने के लिए करती हैं. बीडीओ ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शौचालय का उपयोग दूसरे कामकाज के रूम में किया गया तो लाभुक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
पंचायत के सभी 14 वार्ड ओडीएफ घोषित
कार्यशाला में सेवरा पंचायत के सभी 14 वार्डों को ओडीएफ कराया गया. सेवरा पंचायत के मुखिया महेंद्र दास, बीडीओ अजेष कुमार व प्रखंड को–आडिनेटर चंदन कुमार को सभी घरों में शौचालय निर्माण का प्रमाण पत्र सौंपा. इस मौके पर प्रखंड को- ऑर्डिनेटर चंदन कुमार ने बताया कि सेवरा पंचायत में 1992 घर हैं. इसमें 220 घर में ही शौचालय का निर्माण किया गया था. शेष 1,706 घर शौचालय विहीन घर था. उसे पूरा कर लिया गया है. मौके पर पूर्व सरपंच सह सामाजिक कार्यकर्ता अखौरी धीरेंद्र नाथ सिन्हा उर्फ फूलन बाबू, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र सिह व नवल सिंह समेत ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version