9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने गाये श्रावणी गीत, बच्चों ने भी की मस्ती

मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में राणीसती दादी सिंधारा महोत्सव व सावन मेले का आयोजन गया : आम दिनों की अपेक्षा रविवार को शहर के मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला का माहौल अलग था. यहां रंग-बिरंगे कपड़ों में सजीं महिलाएं नाच-गा रही थीं. कुछ महिलाएं एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रख कर झूला भी झूल रही थीं. गरमा-गरम चाट-पकौड़े […]

मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में राणीसती दादी सिंधारा महोत्सव व सावन मेले का आयोजन

गया : आम दिनों की अपेक्षा रविवार को शहर के मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला का माहौल अलग था. यहां रंग-बिरंगे कपड़ों में सजीं महिलाएं नाच-गा रही थीं. कुछ महिलाएं एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रख कर झूला भी झूल रही थीं. गरमा-गरम चाट-पकौड़े का इंतजाम भी किया गया था. मौका था गया जागृति मंच की ओर से राणीसती दादी सिंधारा महोत्सव सह सावन मेले का. इसमें मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने अपने तरीके से सावन मेले का आनंद उठाया. जागृति मंच की सदस्य संतोष धानुका ने बताया कि यह आयोजन 10 सालों से हो रहा है.
हाथों में मेहंदी, दिल में उमंग: महिलाओं व बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रम में मेहंदी, सामूहिक नृत्य के अलावा कपड़ों व साज -सज्जा के स्टॉल लगाये गये थे. कार्यक्रम में पहुंचीं मारवाड़ी समाज की युवतियों में मेहंदी के प्रति विशेष क्रेज देखा गया. हाथों पर मेहंदी लगवाने को लेकर हर कोई उतावला था. महिलाएं गाना भी गुनगुना रही थीं. हाथों में मेहंदी लगवाने के बाद समूह नृत्य में भी महिलाओं ने जम कर मस्ती की.
चाट-पकौड़े के साथ शॉपिंग का तड़का
कार्यक्रम स्थल पर चाट पकौड़े, गोलगप्पे के स्टॉल पर भी भीड़ उमड़ी. छोटी बच्चियों के साथ उनकी मम्मियों ने भी जम कर जायकाें का लुत्फ उठाया. स्टॉल पर, तो बच्चियों की भीड़ के आगे दूसरे लोगों की चल भी नहीं रही थी. इस दौरान महिलाओं ने कपड़े व साज-सज्जा के समान की खरीदारी भी की. कार्यक्रम के अंत में सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहर के कई प्रतिष्ठित व्यवसायी व समाजसेवी भी मौजूद थे.
तरवां की मुखिया के पति नशे की हालत में गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें